एवोल्य़ूशन पीपीवी को अब बस दो हफ्ते बचे है। इस हफ्ते रॉ में विमेंस डिवीजन को लेकर WWE ने एक बड़े मैच का एलान किया है। एवोल्यूशन विमेंस का पहला पीपीवी है। इसमें कई विमेंस चैंपियनशिप मैच है। इनका एलान पहले ही हो चुका है। रोंडा राउजी यहां अपना रॉ विमेंस टाइटल निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी। बैकी लिंच अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करेंगी. ये मैच लास्ट विमेंस स्टैडिंग मैच होगा। NXT विमेंस चैंपियन साने अपना टाइटल सायना के खिलाफ डिफेंंड करेंगी। वहीं ट्रिश और लिटा भी एलेक्सा और मिकी जेम्स के खिलाफ फाइट करेंगी। टैग टीम एक्शन यहां देखने को मिलेगा। रॉ में इस हफ्ते विमेंस बैटल रॉयल मैच का एलान भी किया गया है। इसमें कई विमेंस हिस्सा लेंगी। जो भी इसे जितेगा वो किसी चैंपियनशिप के लिए जाएगा। JUST ANNOUNCED: A #BattleRoyal WILL take place at #WWEEvolution, with the winner receiving a future #WomensTitle opportunity! pic.twitter.com/o4nnoQA4SG— WWE (@WWE) October 16, 2018एलिसा फॉक्स,बिली के, डाना ब्रूक, एंबर मून, नाया जैक्स, पेटेन, मैंडी रोज,असुका, टमिना, विलसन, कार्मेला सोन्या डेविल, लाना और नेओमी का एलान इस बैटल मैच के लिए पहले ही हो चुका है। इसके अलावा कई और विमेंस इसमें शामिल होंगी। अगले हफ्ते रॉ में कई विमेंस का एलान हो सकता है। कल स्मैकडाउन में भी कई विमेंस का एलान होगा।एवोल्यूशन पीपीवी का आयोजन 28 अक्टूबर को होगा। सात मैच कार्ड में पहले से शामिल किया जा चुका है। मे यंग क्लासिक से कई विमेंस का एलान भी यहां हो सकता है। 28 अक्टूबर से पहले अभी दो बार रॉ और स्मैकडाउन होगा। अभी कई विमेंस के बीच सिंगल मैच और टैग टीम मैच का एलान हो सकता है। टैग टीम के अलावा सभी की नजरें बैटल रॉयल में होंगी। सबसे खास बात ये होगी कि जो भी इस मैच को जीतेगा वो डायरेक्ट चैंपियनशिप मैच के लिए जाएगा। ये खास बात है क्योकि जो जीतेगा उसे रॉ या स्मैकडाउन में से एक चैंपियनशिप को चुनना पड़ेगा।