WWE सुपरस्टार्स एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स को पहले विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। CageSide Seats के मुताबिक सट्टा बजार के अनुमान से एलेक्सा बिल्स अपने विमेंस टाइटल को डिफेंड कर लेंगी लेकिन साशा बैंक्स के जीत की ज्यादा संभावनाएं हैं। एलिमिनेशन चैंबर के अंदर 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। दो सुपरस्टार्स इस मैच का आगाज करते हैं जबकि हर पांच मिनट बाद एक पोड खुलता है और सुपरस्टार बाहर आता है। जब सभी सुपरस्टार्स बाहर आ जाते हैं और पिन करके जो आखिरी सुपरस्टार रहते हैं वो विजेता घोषित होता है। WWE अपने विमेंस रिवोल्यूशन पर काफी ध्यान दे रहा है इस दौरान उन्होंने कई सारे मैच भी करवाए। सबसे पहले कंपनी द्वारा विमेंस का हैल इन ए सेल मैच हुआ। जिसमें साशा बैंक्स और शार्लेट ने हिस्सा लिया था। ये रोमांचक मैच साल 2016 में हुआ। इसके बाद मनी इन द बैंक जुलाई 2017 को हुआ। इसे भी पढ़ें: 5 हैरान कर देने वाले फैसले जो विमेंस Elimination Chamber मैच में लिए जा सकते हैं इसके अलवा स्टेफनी मैकमैहन ने 29 जनवरी की रॉ में एलान किया कि पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा। वहीं एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए विमेंस का एलिमिनेशन चैंबर मैच भी प्लान किया। 5 फरवरी की रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया कि एलेक्सा ब्लिस अपने खिताब को एलिमिनेशन चैंबर मैच में मैंडी रोज, सोन्या डेविल , मिकी जेम्स , बैली और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली है।
फिलहाल, केजसाइड सीट्स के मुताबिक एलेक्सा ब्लिस अपने खिताब को बचा लेंगी जबकि साशा बैंक्स जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी टी-मोबाइल एरिना में 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को होने वाला है। रैसलमेनिया से पहले रॉ का ये आखिरी पीपीवी होगा। देखना होगा कि इस मैच में किसकी जीत होती है।