WWE: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस समय चोट से जूझ रहे हैं और पिछले करीब एक साल से इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहे हैं। कुछ समय पूर्व ऐसा कहा जा रहा था कि वो WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी जल्द ही उनकी वापसी देखने को नहीं मिलेगी और निश्चित ही फैंस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।
Wrestling Observer Newsletter के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया है कि रैंडी ऑर्टन मेनिया का हिस्सा बनने के लिए लॉस एंजेलिस में मौजूद थे, लेकिन वो वापसी के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे। इस रिपोर्ट में कहा गया:
"WrestleMania से पूर्व ये बात सामने आई थी कि रैंडी ऑर्टन की चोट काफी गंभीर है और उन्हें किसी हालत में इन-रिंग रिटर्न की मंजूरी नहीं मिल सकती थी।"
रैंडी ऑर्टन पिछले 20 सालों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान कई महान उपलब्धियां हासिल की हैं। वो कई बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, 2 बार Royal Rumble विजेता बनने के अलावा WrestleMania को मेन इवेंट करने की उपलब्धि भी हासिल कर चुके हैं।
Randy Orton ने WWE रिंग में आखिरी बार कब मैच लड़ा?
जैसा कि हमने आपको बताया कि रैंडी ऑर्टन करीब एक साल से इन-रिंग कम्पटीशन से दूर हैं और फैंस उन्हें वापस देखने को उत्सुक हैं। उनका आखिरी मैच मई 2022 के एक SmackDown एपिसोड में हुआ, जहां उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर, मैट रिडल के साथ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच लड़ा था।
RK-Bro ने जीत दर्ज करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में द ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ हार मान बैठे। द उसोज़ का शानदार टाइटल रन 622 दिनों तक चला, जिसका अंत WrestleMania 39 में हुआ है, जहां उन्हें सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की जोड़ी के खिलाफ हार मिली। ऑर्टन अभी काफी फिट हैं और अभी कई सालों तक रेसलिंग कर सकते हैं, इसलिए सबको उम्मीद होगी कि वो जल्द से जल्द चोट से उबर कर वापसी करें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।