'मैं John Cena और The Undertaker का सामना करने वाला था', पूर्व WWE Superstar का चौंकाने वाला बयान

पूर्व WWE स्टार इलायस ने एक बड़ा बयान दिया है
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

John Cena & The Undertaker: पूर्व WWE सुपरस्टार इलायस (Elias) ने अपने यूनिक कैरेक्टर से सभी का ध्यान खींचा था। एक समय वो WWE के टॉप स्टार्स के साथ सैगमेंट का हिस्सा बने थे और इसी को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने बताया है कि वो जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ नज़र आने वाले थे।

Ad

हाल ही में इलायस ने The Love of Wrestling को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने जॉन सीना के साथ WrstleMania और द अंडरटेकर के साथ Raw में हुए सैगमेंट को लेकर बात की। इलायस ने कहा कि वो शो ऑफ शोज में जॉन सीना का सामना करने वाले थे। उन्होंने कहा,

"आप भी जानते हैं कि वो एक स्पेशल टाइम था। पहले मेरे और जॉन सीना के बीच मैच होना था। मैं इस मैच को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित था, लेकिन मूवीज और कुछ अन्य कारणों की वजह से वो सैगमेंट हुआ था। उस सैगमेंट में जॉन सीना अपने पुराने रैपर अवतार में नजर आए थे, जोकि शानदार था।

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बीच भी मैच होने वाला था लेकिन कुछ कारणों की वजह से वो प्लान कैंसिल हो गया। उन्होंने कहा,

"Raw के सैगमेंट के बाद हमारे बीच सऊदी अरब में मैच होने वाला था। उसके बाद चीज़े बदल गई, जिस वजह से उनके और गोल्डबर्ग के बीच मैच हुआ। मैं कभी भी उनके खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बन पाया।"

WWE ने पिछले साल कई स्टार्स को किया था रिलीज

WWE और UFC के TKO ग्रुप के मर्जर के बीच कंपनी में कई बड़े बदलाव हुए थे। इस दौरान कंपनी के टॉप मैनजेमेंट के लोगों के अलावा कई स्टार्स भी कंपनी से अलग हो गए थे। इस दौरान WWE ने मुस्तफा अली, एमा, रिडिक मॉस, इलायस, रिक बूग्स, आलिया और Hit Row ग्रुप के टॉप डोला को बाहर निकाल दिया था

youtube-cover

WWE से अलग होने के बाद अब इलायस इंडिपेंडेंट रेसलिंग का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है। वो अब एलिजाह के नाम से जाने जाते हैं। उनके WWE में वापस आने की उम्मीद भी फिलहाल बहुत कम है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications