WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि रेसलमेनिया 37 हॉलीवुड होने वाला है और उसका आयोजन 28 मार्च 2021 को कैलिफोर्निया में होगा। रेसलमेनिया के हॉलिवुड के कारण ए लिस्टर और पूर्व WWE चैंपियन द मिज ने उम्मीद जताई है कि वो मेगा शो के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वो कंपनी छोड़ देंगे। मिज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाली और कैप्शन लिखा, "अगले साल रेसलमेनिया हॉलीवुड होने वाला है। मैं अगर मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहा, तो क्विट कर दूंगा।"मिज के इस पोस्ट के ऊपर पूर्व चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने मजे लेते हुए कमेंट किया कि आखिरकार तुम क्विट करने वाले हो। जिगलर के अलावा जैक रायडर ने भी कमेंट किया कि यह समय की बात है। इस समय WWE सुपर शोडाउन के लिए बिल्डअप कर रही है, जोकि 27 फरवरी को लाइव आने वाला है। इसके बाद रेसलमेनिया 36 की बुकिंग शुरुआत हो जाएगी और उम्मीद लगाई जा रही कि इस साल के इवेंट में कई धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं। यह भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो जॉन सीना SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैंद मिज की बात करें, तो सुपर शोडाउन में जॉन मॉरिसन के साथ टैग टीम बनाकर न्यू डे (कोफी किंग्सटन और बिग ई) को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में मिज टैग टीम चैंपियनशिप को एक बार फिर जीत जाएंगे और रेसलमेनिया में इस टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं। रेसलमेनिया 37 में अभी एक साल से भी ज्यादा का समय बाकी है और मिज साल के बड़े पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। मिज ने हालांकि अपने इरादे साफ कर दिए हैं और देखना होगा कि अगर उन्हें मेन इवेंट में मौका नहीं मिला, तो क्या वो कंपनी को छोड़ेंगे या नहीं। View this post on Instagram Wrestlemania is going Hollywood next year. If I don’t Main Event...I quit. #Wrestlemania37 #MiztleMania #AwesomeFanArt by @stunner.designs A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz) on Feb 11, 2020 at 3:07pm PSTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं