WWE Payback 2023 में बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच बुक नहीं होने का कारण सामने आया, जानिए Triple H ने क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला?

..
WWE
WWE Payback में नहीं होगा आईसी चैंपियनशिप मैच

Payback: WWE पेबैक (Payback 2023) के आयोजन में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। शो के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान हो चुका है। हालांकि आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच को Payback 2023 की जगह अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के लिए बुक किया गया है। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है और अब इसे लेकर अहम जानकारी सामने आई है।

WWE Payback 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 2 सितंबर को पिट्सबर्ग, पेन्सिलवेनिया में होगा। रिया रिप्ली अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को उनकी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। रे मिस्टीरियो अपनी यूएस चैंपियनशिप ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं, हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस और पूर्व विमेंस चैंपियन बैकी लिंच स्टील केज मैच में एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। एलए नाइट और मिज़ भी एक दूसरे से लड़ेंगे l

सभी प्रमुख मैचों के ऐलान के बीच कंपनी ने आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs चैड गेबल मैच के लिए बुक नहीं किया है। BWE की रिपोर्ट के अनुसार, आईसी चैंपियनशिप के मैच को Payback 2023 में बुक नहीं करने के पीछे चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच हैं। वो नहीं चाहते कि शो बहुत भरा दिखाई दे और इसी वजह से यह चौंकाने वाला फैसला लिया गया है। यह मैच अगले हफ्ते Raw में देखने को मिलेगा।

WWE आईसी चैंपियन Gunther जल्द ही रच सकते है इतिहास

इस समय गुंथर और गेबल की दुश्मनी रोमांचक मोड़ पर है। गुंथर के सबसे लंबे समय तक आइसी चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड (द हॉन्की टॉन्क मैन- 454 दिन) के बीच में अब गेबल ही आखिरी रुकावट हैं। गुंथर आईसी चैंपियन के रूप में 445 दिन के आंकड़े को पार कर चुके हैं।

अगर अगले हफ्ते होने वाले Raw में रिंग जनरल अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब रहते हैं तब वो 7 सितंबर 2023 को सबसे लंबे समय तक आइसी चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि गुंथर को मेन रोस्टर में सिंगल्स मैच में अभी तक सिर्फ चैड गेबल ने हराया है, उन्होंने यह कारनामा पिछले हफ्ते Raw में किया था जब उन्होंने गुंथर को काउंट-आउट के जरिए शिकस्त दी थी। इसी वजह से गुंथर बिल्कुल भी गेबल को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now