5 बॉलीवुड रैसलर्स और वो किस WWE सुपरस्टार्स की जगह लेते हुए अच्छे दिखेंगे

Related image

अगर बॉलीवुड एक्टर्स WWE के रैसलर्स होते तो कौन किसका किरदार निभाता?

Ad

बॉलीवुड एक्टर्स किसी भी तरह के काम को कर सकते हैं। जहां एक तरफ शाहरुख़ खान रोमांटिक फिल्मों में सभी का दिल जीत लेते हैं वहीं एक एक्शन फिल्म में दुश्मनों की बैंड बजा देते हैं।

WWE में भी रैसलर्स ऐसे हैं। भले ही यहां रोमांटिक चीज़ें देखने को ज्यादा ना मिलती हों लेकिन एक्शन भरपूर होता है।

अगर आप बॉलीवुड फिल्मों और WWE दोनों के बड़े फैन हैं तो आपने अपने पसंदीदा एक्टर को WWE रैसलर के रूप में जरूर सोचकर देखा होगा। कई एक्टर्स हैं जो रैसलर्स के किरदार हो बड़ी ही आसानी से निभा सकते हैं।

आईये जानें ऐसे ही 5 एक्टर्स के बारे में जो WWE रैसलर्स के किरदार को निभाते हुए शानदार दिखेंगे।

#5 वरुण धवन (द रॉक)

Image result for varun dhawan

वरुण धवन पिछले कुछ सालों में सबसे तेजी से अपना नाम बनाने वाले एक्टर्स में से एक हैं। कई हिट फ़िल्में देने के साथ इन्होंने कई किरदारों को भी निभाया है। इसमें रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन सभी तरह के किरदार शामिल हैं।

Ad

वरुण धवन WWE के भी बड़े फैन हैं। कई बार इन्होंने बताया है कि वो रैसलिंग देखना कितना पसंद करते हैं।

वरुण, द रॉक को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिये रॉक की एक्टिंग भी की थी। पिछले साल इंडिया में WWE का लाइव इवेंट हुआ था और यहां पर वरुण WWE रैसलर्स से मिले भी थे। वरुण कई रैसलर्स के फैन हैं।

इस साल भी जब ब्रॉन स्ट्रोमैन इंडिया में आए थे तो वरुण से उनकी मुलाकात हुई थी। वरुण और द रॉक एक जैसे हैं। दोनों हर मौके पर कॉमेडी करने का तरीका ढूंढ लेते हैं।

अगर वरुण WWE के द रॉक का किरदार निभाते हुए नजर आएं तो काफी शानदार लगेंगे।

Get WWE News in Hindi Here

#4 दिशा पटानी (पेज)

Related image

दिशा पटानी एक अच्छी अभिनेत्री हैं। इन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी हैं। अपनी एक्टिंग के साथ साथ दिशा अपनी ख़ूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।

Ad

वहीं पूर्व जनरल मैनेजर पेज ने WWE के अंदर कई शानदार मैच दिए हैं। भले ही पेज का रैसलिंग करियर ज्यादा ना चला हो लेकिन जब तक भी इन्होंने एक रैसलर का काम किया है, फैंस का मनोरंजन हुआ। पेज पिछले कुछ समय से जनरल मैनेजर का किरदार निभा रही थीं लेकिन इस हफ्ते इन्हें जनरल मैनेजर के पद से हटा दिया गया।

दिशा और पेज में ज्यादा चीज़ें सामान नहीं हैं लेकिन दिशा के काम को देखते हुए उन्हें पेज का किरदार देना सही होगा।

#3 अक्षय कुमार (ब्रॉन स्ट्रोमैन)

Related image

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जाने ही एक्शन के लिए जाते हैं। इन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार एक्शन फिल्म की हैं। इस कारण इन्हें फैंस खिलाड़ी कहकर बुलाते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी WWE के “खिलाड़ी” रैसलर हैं। उनके सामने ज्यादा देर कोई नहीं टिकता है।

Ad

स्ट्रोमैन की बॉडी भी काफी बड़ी है और भले ही अक्षय की बॉडी इनसे अलग हो लेकिन स्ट्रोमैन का किरदार निभाते हुए उन्हें परेशानी नहीं होगी।

#2 जॉन अब्राहम (जॉन सीना)

Image result for john abraham

काफी समय तक बॉलीवुड में फेल होने के बाद जॉन ने अपनी शानदार तरीके से वापसी की। इन्होंने ये साबित किया कि अगर हार ना मानी जाए तो कुछ भी संभव है।

Ad

WWE के जॉन सीना का भी यही कहना है। दोनों की बॉडी एक दूसरे से मिलती जुलती हैं। यहां तक की दोनों का पहला नाम भी एक दूसरे से मिलता है। अगर कोई बॉलीवुड एक्टर जॉन सीना की जगह ले सकता है तो वो जॉन अब्राहम हैं।

#1 शाहरुख खान (रोमन रेंस)

Image result for shahrukh khan

बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर शाहरुख खान का फैन हर हिन्दुस्तानी है। शाहरुख हर तरह के किरदार को आसानी से निभा लेते हैं। इनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि बाकी जगहों पर भी है।

रोमन रेंस भी WWE के सबसे बड़े रैसलर हैं। भले ही वह इस समय रैसलिंग नहीं कर रहे हो लेकिन कोई फैन उनके द्वारा किया गया काम नहीं भूलेगा। इंडिया में रोमन रेंस को काफी पसंद किया जाता है। अगर शाहरुख़ खान रोमन रेंस का किरदार निभाए तो काफी अच्छा होगा। दोनों को हर कोई पसंद करता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications