UFC 312 में भारतीय फाइटर की लगातार दूसरी हार, 19 सेकेंड में डेब्यू कर रहे स्टार ने किया धराशाई

Ujjaval
UFC में भारतीय स्टार की हार (Photo: Anshul Jubli Instagram)
UFC में भारतीय स्टार की हार (Photo: Anshul Jubli Instagram)

Anshul Jubli Lost: UFC 312 में भारतीय फाइटर अंशुल जुबली (Anshul Jubli) ने हिस्सा लिया था। फैंस की नज़र उनपर टिकी हुई थी और उनका सामना डेब्यू कर रहे क्विलियन सलकिल्ड (Quillan Salkilld) से देखने को मिला था। इस बाउट में अंशुल को जीत का फेवरेट माना जा रहा था लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वो UFC में लगातार अपनी दूसरी फाइट हार चुके हैं। अंशुल जुबली UFC में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में हार मिलने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि अब वो कमाल करके दिखाएंगे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित कुडोस बैंक एरीना में UFC 312 इवेंट का आयोजन किया गया। इसके प्रिलिमिनारी कार्ड में अंशुल जुबली एक्शन में नज़र आए। वो लाइटवेट डिवीजन के स्टार हैं। उनका सामना UFC में अपना पहला मुकाबला लड़ रहे क्विलियन सलकिल्ड से हुआ और फैंस ने कड़ी टक्कर की उम्मीद की थी। इन सभी चीजों के बावजूद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सभी चौंक गए। मैच के शुरुआती पलों में ही क्विलियन ने जुबली पर तगड़ा पंच लगाया और इसी के बाद रेफरी ने फाइट को रोक दिया।

इसी के साथ सलकिल्ड को टेक्निकल नॉकआउट से विजेता घोषित कर दिया गया और सिर्फ 19 सेकेंड में यह मैच खत्म हुआ। अंशुल ने रेफरी का विरोध करने की कोशिश की लेकिन तब तक चीजें खत्म हो चुकी थीं। बता दें कि लाइटवेट इतिहास में यह किसी भी बाउट का दूसरा सबसे जल्दी फिनिश रहा। इसके पहले टेरेंस मैककिनी ने 7 सेकेंड में जीत दर्ज करके इतिहास रचा था।

Ad

UFC में अंशुल जुबली की पहली फाइट किससे हुई थी?

अंशुल जुबली ने UFC में अपना पहला मैच 2023 में लड़ा था। उन्होंने UFC 294 में माइक ब्रीडेन का सामना किया था। यह बाउट तीन राउंड तक गया था और अंशुल नॉकआउट हो गए थे। इसी वजह से माइक विजेता रहे थे। जुबली UFC में आने से पहले 7-0 के रिकॉर्ड के साथ अनडिफिटेड थे लेकिन अब उनके नाम दो हार हो चुकी हैं। देखना होगा कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे बड़े प्रमोशन में उनका भविष्य किस तरह से आगे बढ़ता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications