भारतीय लैजेंड The Great Khali ने WWE दिग्गज को खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो

WWE दिग्गज सुपरस्टार द ग्रेट खली ने स्टीव ऑस्टिन को ट्रिब्यूट दिया
WWE दिग्गज सुपरस्टार द ग्रेट खली ने स्टीव ऑस्टिन को ट्रिब्यूट दिया

WWE में हमेशा दिग्गज सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है, उसी तरह इस साल स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने अपना इन-रिंग रिटर्न कर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को चौंका दिया है। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ शानदार मैच लड़ा।

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि ऑस्टिन को रिंग खड़े होकर बियर कैन्स को खाली करना कितना पसंद है। वो अक्सर दोनों हाथों में बियर कैन लेकर, दोनों की एक-दूसरे से टक्कर करवाने के बाद या तो बियर को पी लेते हैं या उसे अपने विरोधी के ऊपर डालकर उन्हें बुरा महसूस करवाते हैं।

उसी तरह अब भारतीय प्रो रेसलिंग दिग्गज और WWE हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने दोनों हाथों में दो ग्लास लिए हुए हैं और उन्हें दोनों ग्लास को एक-दूसरे से टक्कर करवाते देखा जा सकता है। ऐसा उन्होंने ऑस्टिन को ट्रिब्यूट देने के लिए किया है।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE WrestleMania 38 के दोनों दिन धमाल मचाया

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 Day 1 में KO Show में अपना रिटर्न किया। इस सैगमेंट में उनकी केविन ओवेंस के साथ बहस हुई और इसी बहस ने आगे चलकर मैच का रूप लिया। ओवेंस और ऑस्टिन के बीच धमाकेदार नो होल्ड्स बार्ड मैच लड़ा गया, इसलिए उनके बीच क्राउड के बीच भी फाइटिंग जारी रही थी। वो मेन इवेंट मुकाबला बहुत शानदार रहा, जिसके अंत में ऑस्टिन विजयी रहे थे।

वहीं मेनिया 38 के दूसरे दिन पैट मैकेफ़ी के खिलाफ ऑस्टिन थ्योरी की हार के बाद विंस मैकमैहन ने गुस्से में आकर खुद रिंग में उतर कर मैकेफ़ी को चैलेंज किया। मैकमैहन ने लंबे समय बाद कोई मैच लड़ा और खास बात ये रही कि उन्हें जीत भी मिली है।

विंस अभी थ्योरी के साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बाहर आकर सबको चौंका दिया। उन्होंने पहले थ्योरी को स्टनर लगाया, उसके बाद विंस मैकमैहन के साथ बियर ड्रिंकिंग मोमेंट शेयर किया मगर WWE के चेयरमैन भी उनके स्टनर से बच नहीं पाए। उसी तरह ऑस्टिन ने मैकेफ़ी को स्टनर लगाने से पहले उनके साथ भी बियर मोमेंट शेयर किया।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now