The Great Khali: द ग्रेट खली (The Great Khali) WWE में कदम रखने वाले सबसे सफल भारतीय सुपरस्टार हैं। उन्होंने इस रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के दौरान कई अलग-अलग तरह के मैचों में हिस्सा लिया। साल 2006 में WWE में डेब्यू करने वाले द ग्रेट खली रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों में भी परफॉर्म कर चुके हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए भारतीय सुपरस्टार द ग्रेट खली द्वारा WWE Royal Rumble मैचों में किए गए परफॉर्मेंस पर एक नज़र डालते हैं।
भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली का Royal Rumble मैचों में रिकॉर्ड कैसा रहा है?
- द ग्रेट खली ने सबसे पहले साल 2007 में हुए मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में उन्होंने 28वें नंबर पर एंट्री की थी और मैच में उनसे काफी डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। द ग्रेट खली ने इस मैच में कुल 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और आखिर में द अंडरटेकर को खली को मैच से एलिमिनेट करने में कामयाबी मिली थी।
- वहीं, साल 2008 में हुए Royal Rumble मैच में द ग्रेट खली से काफी साधारण परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। बता दें, हॉल ऑफ फेमर इस मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे और अंत में द अंडरटेकर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
- साल 2009 में हुए Royal Rumble मैच में भी द ग्रेट खली एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे। बता दें, खली ने इस मैच में 5वें नंबर पर एंट्री की थी और व्लादिमिर कोजोलोव ने उन्हें मैच से एलिमिनेट किया था।
- साल 2010 में हुए Royal Rumble मैच में द ग्रेट खली ने एक बार फिर 5वें नंबर पर एंट्री की। इससे पहले खली मैच में कोई एलिमिनेशन कर पाते, ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स ने उन्हें मैच से एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
- साल 2011 में हुए Royal Rumble मैच में खली 19वें नंबर पर एंट्री करने के बाद केवल एक एलिमिनेशन कर पाए और इसके बाद मेसन रॉय ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया था।
- वहीं, 2013 और 2014 में हुए Royal Rumble मैच में द ग्रेट खली एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए। बता दें, Royal Rumble 2013 मैच में द ग्रेट खली को केन & डेनियल ब्रायन जबकि साल 2014 में द शील्ड ने एलिमिनेट किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।