Jinder Mahal & Bron Breakker: WWE NXT का आखिरी एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई शानदार मैच देखने को मिले। यहां भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को NXT चैंपियनशिप के लिए चैलेंज दिया था। मुकाबला रोचक रहा और अंत में ब्रेकर ने जीत हासिल करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। महल का अपने WWE करियर में एक बार NXT चैंपियन बनने का सपना टूट गया।ब्रॉन ब्रेकर को पिछले हफ्ते जिंदर महल ने चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और इस हफ्ते आखिर यह मुकाबला देखने को मिला। WWE ने मेन इवेंट में इस टाइटल मैच को बुक किया था। मुकाबले की शुरुआत में जिंदर महल ने दबदबा बनाया लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे को क्लोथ्सलाइन देकर धराशाई कर दिया।WWE NXT@WWENXTIt's main event time!@bronbreakkerwwe vs. @JinderMahal for the #WWENXT Championship starts RIGHT NOW!385102It's main event time!@bronbreakkerwwe vs. @JinderMahal for the #WWENXT Championship starts RIGHT NOW! https://t.co/gncSunGTbjइंडस शेर (वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा) ने इंटरफेयर किया। ब्रेकर का साथ देने के लिए क्रीड ब्रदर्स आए और भारतीय सुपरस्टार्स पर हमला किया। मैच जारी रहा और जिंदर महल ने ब्रॉन को रिंग के बाहर किया और फिर स्टील स्टेप्स में धकेल दिया। वो उन्हें फिर से रिंग में लेकर आए। महल ने चैंपियन पर सुप्लेक्स लगाया और रनिंग नी से वार किया।ब्रॉन ने उनपर फ्रैंकनस्टाइनर मूव लगाया। जिंदर ने मैच का अंत अपने फिनिशर खल्लास द्वारा करने की कोशिश की। इस मूव को ब्रॉन ने काउंटर किया और स्पीयर लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। इसी के साथ ब्रेकर ने अपने टाइटल को रिटेन रखा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..On #WWENXT, Bron Breakker defeated Jinder Mahal to retain the #NXT Championship!#WWE858#AndStill..On #WWENXT, Bron Breakker defeated Jinder Mahal to retain the #NXT Championship!#WWE https://t.co/YS7Knra9QUभारतीय सुपरस्टार Jinder Mahal ने साल की शुरुआत में WWE NXT में किया था रिटर्नजिंदर महल को अपने शुरुआती NXT करियर के दौरान बहुत सफलता मिली थी। उन्होंने मेन रोस्टर पर शुरुआत में जॉबर के तौर पर काम किया और बाद में उनका कद बढ़ गया। वो WWE चैंपियन भी बनने में सफल रहे। पिछले कुछ सालों से वो संघर्ष कर रहे थे और ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद महल का मेन रोस्टर पर नज़र आना कम हो गया था।ऐसे में उन्हें NXT में भेजना ही सही निर्णय था। महल ने जनवरी 2023 में आयोजित हुए NXT के New Year's Evil इवेंट में वापसी की। वो यहां इंडस शेर के साथ जुड़ गए। साथ ही क्रीड ब्रदर्स के साथ दुश्मनी में भी उन्हें शामिल किया गया। उन्होंने NXT में वापसी के बाद अपने पहले मैच में जूलियस क्रीड को हराया भी था। उम्मीद है कि महल का भविष्य रोचक रहेगा।WWE on BT Sport@btsportwweIs the Maharaja the next NXT Champion? @JinderMahal#WWENXT15922Is the Maharaja the next NXT Champion? 😳@JinderMahal#WWENXT https://t.co/BL0Ycn0msYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।