'Salman Khan 1 मिनट भी टिक नहीं पाएंगे'- Jinder Mahal और बॉलीवुड के दंबग के बीच मैच को लेकर भारतीय WWE Superstar का जवाब

Pankaj
WWE सुपरस्टार्स ने दी अपनी खास प्रतिक्रियाएं
WWE सुपरस्टार्स ने दी अपनी खास प्रतिक्रियाएं

WWE: जिंदर महल WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। WWE चैंपियनशिप भी उन्होंने साल 2017 में हासिल की थी। इस समय भी वो अच्छा काम कर रहे हैं। जिंदर महल (Jinder Mahal) और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का मैच होगा तो किसकी जीत होगी। इस बात का जवाब WWE में काम कर रहे भारतीय सुपरस्टार्स ने शानदार अंदाज में दिया।

WWE Now India को हाल ही में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान, जिंदर महल और सांगा ने अपना इंटरव्यू दिया। फिल्मी टक्कर सैगमेंट में इन तीनों रेसलर्स से कुछ खास सवाल पूछे गए। एक सवाल पूछा गया कि अगर जिंदर और सलमान खान की टक्कर होगी तो कौन जीत हासिल करेगा। सबसे पहले जिंदर महल ने कहा,

मैं सलमान खान के साथ रिंग शेयर करना चाहूंगा। वो मेरे हमेशा से आइडल रहे हैं। उनकी बॉडी देखकर ही मैंने जिम शुरू किया था। उनके बाइसेप्स तगड़े रहते हैं। वो रोल मॉडल हैं। मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर उनके साथ रिंग शेयर कर पाऊं।

वीर महान ने भी जवाब देते हुए कहा,

यह कोई पूछने की बात नहीं है, यह हम सभी जानते हैं कि जो प्रोफेशनल एथलीट रहा है उसके सामने वो एक मिनट भी टिक पाएंगे। मूवी में टिक सकते हैं लेकिन रियल लाइफ में नहीं। मैं जिंदर महल के साथ जाऊंगा।

सांगा ने कहा,

सलमान खान भारत के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। रियल लाइफ की बात करूं तो ये नॉकआउट मैच है, और वो एक मिनट भी जिंदर महल के सामने नहीं टिक पाएंगे।

youtube-cover

WWE Raw में Indus Sher का जलवा बरकरार

इंडस शेर (जिंदर महल, सांगा और वीर महान) का जलवा इस समय रेड ब्रांड में दिख रहा है। ड्राफ्ट में इस ग्रुप को रेड ब्रांड में डाला गया था। कंपनी ने इन तीनों सुपरस्टार्स के लिए कुछ अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। हालांकि पिछले कुछ समय से ये तीनों सुपरस्टार्स Raw में नहीं दिख रहे हैं। यह थोड़ी चिंता का विषय है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास इस समय उनके लिए कोई प्लान नहीं है। जल्द ही इस बारे में बड़ा अपडेट सामने आएगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications