WWE रॉ (Raw) में लंबे समय से वीर महान (Veer Mahaan) का वीडियो पैकेज चलाकर उनकी वापसी को काफी हाइप किया जा रहा है। वीर की तरह ही जाया ली (Xia li) का लंबे समय से वीडियो पैकेज चलाकर उनके डेब्यू को हाइप किया जा रहा था और पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आखिरकार उनका धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला था।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि वीर महान का डेब्यू भी ज्यादा दूर नहीं है। बता दें, वीर कुछ महीने पहले Raw में जिंदर महल और शैंकी के साथ सबसे पहले नजर आए थे लेकिन अब उन्हें नए कैरेक्टर में डेब्यू कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि वीर को डेब्यू के बाद Raw में सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश दिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ भारतीय सुपरस्टार वीर का डेब्यू मैच देखने को मिला सकता है।4- WWE Raw में वीर का डेब्यू मैच अकीरा टोजावा के खिलाफ हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postऐसा लग रहा है कि WWE वीर महान को Raw में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करना चाहती है। यही कारण है कि उन्हें ताकतवर दिखाने के लिए अकीरा टोजावा के खिलाफ उनका डेब्यू मैच कराया जा सकता है। वर्तमान समय में टोजावा 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में दिखाई देते हैं और कुछ महीने पहले वो कीथ ली के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे। इस मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली ने उन्हें बुरी तरह हराया था।अगर वीर का मैच अकीरा टोजावा के खिलाफ होता है तो वो भी मैच में टोजावा को डोमिनेट करते हुए उन्हें बुरी तरह हरा सकते हैं। बता दें, वीर महान कुछ हफ्ते पहले WWE Main Event में जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच में वीर, पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन को हराने में कामयाब रहे थे।