Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए सुपरस्टार्स को चेतावनी दे दी है। ड्राफ्ट (Draft 2023) के साथ इंडस शेर (Indus Sher) का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला था। वीर महान, सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) और जिंदर महल (Jinder Mahal) अब रॉ (Raw) का हिस्सा हैं। वीर ने सोशल मीडिया पर बेहतरीन पोस्ट शेयर की है।वीर महान ने हाल ही में अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर जबरदस्त फोटो पोस्ट की। उन्होंने अपने पार्टनर्स सांगा और जिंदर महल के साथ तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में पूरे लॉकर रूम को चेतावनी दे दी। उन्होंने सभी को सावधान रहने के लिए कहा। वीर ने अपने ट्वीट में लिखा,"Raw के लॉकर रूम में जितने भी सुपरस्टार्स हैं, सावधान रहें और सुरक्षित रहें।"आप नीचे वीर महान का ट्वीट देख सकते हैं:Veer Mahaan@VeerMahaanMonday Night Raw के लॉकर रूम में जितने भी सुपर स्टार्स है, सावधान रहें और सुरक्षित रहें। #indussher 🏾33324Monday Night Raw के लॉकर रूम में जितने भी सुपर स्टार्स है, सावधान रहें और सुरक्षित रहें।😏 #indussher 👊🏾 https://t.co/ER6gVI9Xxcवीर महान और सांगा ने Raw में बतौर टीम अपना डेब्यू कर लिया है। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले Raw में इंडस शेर ने एक टैग टीम मैच में लोकल स्टार्स को हराया था। इसी बीच जिंदर महल ने सभी को चेतावनी देते हुए बताया था कि वो Raw पर राज करने वाले हैं। Raw के आखिरी एपिसोड में भी उन्होंने वीडियो पैकेज में यही बात बोली थी।WWE सुपरस्टार Veer Mahaan के अलावा Jinder Mahal ने भी फोटो शेयर कीजिंदर महल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ समय पहले ही वीर द्वारा शेयर की गई सेम फोटो डाली है। उन्होंने यहां कैप्शन में अपनी टीम का नाम लिखा।आप नीचे जिंदर महल द्वारा डाली गई पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postसभी फैंस का मानना है कि इंडस शेर फैक्शन में बड़ा नाम बनाने का दम और टैलेंट है। अगर उन्हें WWE में सही तरह से बिल्ड किया गया, तो जरूर भारतीय सुपरस्टार्स के लिए आगे चलकर चीज़ें रोचक साबित हो सकती हैं। वीर महान और सांगा टैग टीम डिवीजन में डॉमिनेशन दिखा सकते हैं, वहीं जिंदर महल मिड-कार्ड डिवीजन पर राज कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।