जून 2019 के बाद से जिंदर महल WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। सऊदी अरब में आर ट्रुथ को पिन कर के एयरपोर्ट में उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप जीती थी लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद वो इस चैंपियनशिप को हार गए थे। प्लेन में जिंदर महल को पिन किया गया था। जिंदर हमल घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। कुछ ही दिन पहले उनकी सर्जरी हुई हैं। अब वो जल्द ही वापसी करेंगे। जिंदर महल ने ये बात कंफर्म की है कि वो दिसंबर में फिट हो गए है। दिंसबर में उनकी वापसी हो सकती थी लेकिन वो अब 2020 में किसी भी समय वापसी करेंगे। उम्मीद ये की जा रही है कि रॉयल रंबल में उनकी वापसी होगी। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैहाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो पोस्ट की। जिसमें वो जिम में काफी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन डाला की वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं। View this post on Instagram Be back soon 🤫... who’s going to try the hang clean high pull? (for the exercise police, this is not an upright row), #TheExperiment is back on. A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal) on Jan 14, 2020 at 9:43am PSTजिंदर महल रॉ का हिस्सा हैं। 26 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा। पूरी उम्मीद है कि जिंदर महल इस मैच में वापसी करेंगे। काफी समय से वो यहां दिखाई नहीं दिए है। इस बड़े पीपीवी में वापसी कर वो अपना जलवा दिखा सकते हैं। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।