WWE डे 1 (Day 1) में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने मैडकैप मॉस (Madcap Moss) को सिंगल मैच में हरा दिया था। मैच के बाद बैकस्टेज मैकइंटायर इंटरव्यू दे रहे थे और तभी हैप्पी कॉर्बिन ने उनके ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया। मैकइंटायर की गर्दन में खतरनाक चोट लग गई है और शायद वो अब कुछ समय के लिए रिंग में नजर नहीं आएंगे। WWE ने भी मैकइंटायर की इंजरी पर अपडेट दे दिया है।WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर के ऊपर हैप्पी कॉर्बिन ने किया खतरनाक अटैक SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के साथ एक छोटी सी राइवलरी में मैकइंटायर इस समय शामिल है। मैकइंटायर के साथ जैफ हार्डी भी थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद ये हैंडीकैप स्टोरीलाइन हो गई। Day 1 में मैच के बाद बैकस्टेज हैप्पी कॉर्बिन ने मैकइंटायर की गर्दन में खतरनाक अटैक किया। कॉर्बिन ने मैकइंटायर की गर्दन पर चेयर से हमला किया था। WWE ने बताया कि मैकइंटायर "cervical neck strain with severe contusions" इंजरी से जूझ रहे हैं। WWE@WWEINJURY UPDATE: @DMcIntyreWWE suffered a cervical neck strain with severe contusions. Upon further evaluation by medical staff he will have a follow-up with an orthopedic cervical specialist.9:33 AM · Jan 2, 20223235447INJURY UPDATE: @DMcIntyreWWE suffered a cervical neck strain with severe contusions. Upon further evaluation by medical staff he will have a follow-up with an orthopedic cervical specialist. https://t.co/5Bju1faAW8PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में मैकइंटायर को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया है। पिछले कुछ समय से मैकइंटायर की गर्दन में काफी दिक्कत हो रही है। इस वजह से भी अब मैकइंटायर सर्जरी कराने के लिए शायद कुछ दिन बाहर रहेंगे। अब ये बात किसी को नहीं पता कि मैकइंटायर कितने दिन तक रिंग से बाहर रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार कॉर्बिन द्वारा किया गया अटैक एक स्टोरीलाइन की तहत है। इसके जरिए मैकइंटायर अब कुछ हफ्ते बाहर रहेंगे और वो अपनी गर्दन का इलाज कराएंगे।Day 1 में जब मैकइंटायर का मैच मैडकैप मॉस से बुक किया गया था तब सभी हैरान हो गए थे। सभी को लगा था कि मैकइंटायर मुकाबला हैप्पी कॉर्बिन के साथ होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैकइंटायर WWE के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। उनके बाहर जाने से कंपनी को नुकसान जरूर होगा। अब देखना होगा कि मैकइंटायर की रिंग में वापसी कब होगी। कॉर्बिन द्वारा किए गए अटैक के बाद मैकइंटायर बहुत दिक्कत में नजर आए थे। अब जल्द ही मैकइंटायर की हेल्थ पर और भी अपडेट कंपनी द्वारा दिया जाएगा।