WWE के मौजूदा चैंपियन ने जबरदस्त उपलब्धि की हासिल, इतिहास के सबसे अच्छे मैचों की लिस्ट में दो बार नाम हुआ शामिल

Ujjaval
WWE सुपरस्टार गुंथर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है
WWE सुपरस्टार गुंथर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है

Gunther: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) मौजूदा समय के सबसे डॉमिनेंट स्टार्स में से एक हैं। गुंथर का टाइटल रन काफी समय से चल रहा है। रिंग जनरल हमेशा से ही अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स के लिए मशहूर रहे हैं। हाल ही में फैंस द्वारा वोटिंग के आधार पर मौजूद सबसे अच्छे मैचों की लिस्ट में गुंथर ने दो बार अपना नाम शामिल कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

एक ट्विटर यूज़र ने Cagematch (इंटरनेट पर सबसे ज्यादा रेसलिंग से जुड़ा डाटा रखने वाली वेबसाइट) के WWE इतिहास के टॉप 5 मैचों की लिस्ट बताई है। असल में यह फैंस द्वारा वोट की गई लिस्ट है। इसमें कई सारे दिग्गज रेसलर्स के मैच शामिल हैं। आपको यहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना, ब्रेट हार्ट और सीएम पंक जैसे दिग्गज रेसलर्स नज़र आ जाएंगे।

इस सूची में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला नाम गुंथर (वॉल्टर) का है। गुंथर के दो मैच इस लिस्ट में शामिल हैं और उनके दोनों ही मुकाबले इल्जा ड्रैगूनोव के खिलाफ हैं। मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के फैंस के लिए यह काफी ज्यादा बड़ी चीज़ है।

यह WWE इतिहास के 5 सबसे ज्यादा अच्छे मैच हैं:

  1. इल्जा ड्रैगूनोव vs वॉल्टर (गुंथर) - NXT UK (29 अक्टूबर 2020) - 9.67 रेटिंग
  2. एंड्राडे vs जॉनी गार्गानो - NXT TakeOver: फिलाडेल्फिया - 9.65 रेटिंग
  3. इल्जा ड्रैगूनोव vs वॉल्टर (गुंथर) - NXT TakeOver: 36 - 9.64 रेटिंग
  4. ब्रेट हार्ट vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - WrestleMania 13 - 9.64 रेटिंग
  5. सीएम पंक vs जॉन सीना - Money In The Bank 2011 - 9.62 रेटिंग

यह काफी शानदार बात है कि गुंथर WWE इतिहास के टॉप 3 सबसे अच्छे मैचों की लिस्ट में दो बार नज़र आ रहे हैं। देखा जाए तो उनके विरोधी इल्जा ड्रैगूनोव को भी इसका श्रेय देना चाहिए।

WWE में Gunther को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में कितना समय हुआ है?

गुंथर ने 10 जून 2022 को SmackDown के एक एपिसोड में रिकोशे को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से उन्होंने कई सारे बड़े स्टार्स के खिलाफ इसे डिफेंड किया है। उन्हें चैंपियन के तौर पर 471 दिन हो गए हैं और अभी कोई उनसे यह टाइटल नहीं ले पाया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now