Gunther: WWE सुपरस्टार और मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) ने अपने करियर में एक और शानदार उपलब्धि हासिल कर ली। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर उन्हें 200 दिन पूरे हो गए। गुंथर का चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा।
मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर का WWE में जलवा जारी
NXT UK और NXT में गुंथर ने पहले अपना जलवा दिखाया था। गुंथर 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहे थे, जो इस टाइटल के इतिहास में सबसे लंबा टाइटल रन है। इस साल अप्रैल में मेन रोस्टर में उनकी एंट्री हुई थी। WWE SmackDown ब्रांड उन्होंने कदम रखा और इसके बाद अपना दम दिखाया।
जून में WWE ने उन्हें बड़ा पुश दिया। रिकोशे को हराकर उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। ये चैंपियनशिप रन उनका शानदार रहा। शिंस्के नाकामुरा, शेमस और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही। हर बार उन्होंने अपना टाइटल गज़ब अंदाज में रिटेन किया।
गुंथर और शेमस के बीच कुछ अच्छे मैच हुए। इस साल के सबसे बेस्ट मैचों में इन्हें गिना जा रहा है। Clash at the Castle में इन दोनों ने फैंस को क्लासिक मैच दिया था। गुंथर ने कुछ दिन पहले SmackDown में रिकोशे को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। हाल ही में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने गुंथर से मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। फ्यूचर में गुंथर का इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला हो सकता है।
WrestleMania 39 में गुंथर का बहुत बड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मुकाबला होगा। कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है। अगर ये मैच होगा तो फैंस को बहुत मजा आएगा। कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में गुंथर ने कहा था कि वो लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। ये उनके करियर का सबसे बड़ा मैच होगा। आने वाले कुछ महीनों में इस मैच को लेकर कंफर्म जानकारी सामने आ जाएगी। इससे पहले Royal Rumble 2023 में गुंथर का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।