साल 2019 में हुए WWE के सभी चैंपियनशिप से जुड़े 5 रोचक तथ्य  

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

#2.लैसनर इस साल WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप और मनी इन द बैंक जीत चुके हैं

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

बीस्ट के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा है, इस साल की शुरुआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद वह रेसलमेनिया 35 तक चैंपियन रहे। इसके बाद उन्होंने मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट पर कब्ज़ा किया और इस कॉन्ट्रैक्ट को सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर वह एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने।

लैसनर समरस्लैम में एक बार फिर द आर्किटेक्ट के हाथों यूनिवर्सल टाइटल हार गए। इसके बाद स्मैकडाउन के फॉक्स पर डेब्यू एपिसोड में वह कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बने।

#1.एलेक्सा ब्लिस और बेली WWE इतिहास में पहली फीमेल ट्रिपल क्राउन विनर्स बनी

एलेक्सा ब्लिस & बेली
एलेक्सा ब्लिस & बेली

एलेक्सा ब्लिस और बेली इस साल पहली ट्रिपल क्राउन विनर्स बनी यानि ये दोनों ही सुपरस्टार रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के अलावा विमेंस टैग टीम टाइटल भी जीत चुकी है। वहीं बेली ये सारे टाइटल जीतने के साथ-साथ NXT चैंपियन भी रह चुकी है।

आपको बता दे, बेली और एलेक्सा ने ब्रांड स्प्लिट के शुरुआती स्टेज में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था। वहीं बेली, साशा बैंक्स के साथ और एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल जीत चुकी है।

Quick Links