Roman Reigns vs Cody Rhodes: WWE WrestleMania काफी ज्यादा नजदीक आ चुका है और इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स (Roman Reigns vs Cody Rhodes) के बीच धमाकेदार चैंपियनशिप मुकाबला होने वाला है। इस बीच हर कोई यह जानने को इच्छुक है कि आखिर कौन सा सुपरस्टार यह मुकाबला जीतेगा। Kolkata Knight Riders के बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने मैच को लेकर अपना प्रेडिक्शन दिया है। हाल ही में Kolkata Knight Riders के प्रमुख खिलाड़ी ने WWE Now India को खास इंटरव्यू दिया। इस बीच उनसे WrestleMania 39 में होने वाले कुछ मैचों के नतीजों के बारे में पूछा गया। मनदीप सिंह से जब रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "Roman Reigns पिछले दो-तीन सालों से जिस फेज़ से गुज़र रहे हैं, उन्हें हराना काफी ज्यादा मुश्किल है। ब्रॉक लैसनर भी उन्हें नहीं हरा पाए थे औैर इसी वजह से यह काफी मुश्किल काम है। हालांकि कोडी रोड्स काफी ज्यादा मोटिवेटिड लग रहे हैं और वो अपने पिता के लिए करना चाहते हैं। वो इस कहानी को खत्म करेंगे और WrestleMania 39 में चैंपियन बनेंगे।"WWE India@WWEIndia.@KKRiders’ @mandeeps12 joins #WWEAdda and receives a surprise from @DMcIntyreWWE ahead of #TataIPL. From Mandeep's #WrestleMania predictions to Drew's tips on staying motivated, don’t miss this #WWENowIndia episode! #WMGoesFilmy Watch Here: youtu.be/FrAehk-poBk172.@KKRiders’ @mandeeps12 joins #WWEAdda and receives a surprise from @DMcIntyreWWE ahead of #TataIPL. From Mandeep's #WrestleMania predictions to Drew's tips on staying motivated, don’t miss this #WWENowIndia episode! #WMGoesFilmy Watch Here: youtu.be/FrAehk-poBk https://t.co/GWAQS5Celaमनदीप सिंह ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए बहुत बड़ी प्रेडिक्शन कर दी है और उनके मुताबिक कोडी रोड्स चैंपियन बनने में कामयाब होंगे। इसके अलावा उनसे शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और बियांका ब्लेयर vs ओस्का मैच को लेकर भी पूछा गया। भारतीय बल्लेबाज ने Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर को ही जीतने का प्रबल दावेदार बताया और साथ ही उनके मुताबिक शार्लेट फ्लेयर को हराकर रिया रिप्ली नईं SmackDown विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। WWE WrestleMania से पहले SmackDown में होगा Roman Reigns vs Cody Rhodes का फेस-ऑफइस हफ्ते होने वाला SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि यह WrestleMania 39 से पहले होने वाला आखिरी शो होगा। इस एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और कोडी रोड्स का फेस-ऑफ होने वाला है। हर किसी की नज़र इस सैगमेंट पर होने वाली है। WWE WrestleMania@WrestleManiaUndisputed WWE Universal Champion #RomanReigns defends against #CodyRhodes at #WrestleMania!#UndisputedTitle3500509Undisputed WWE Universal Champion #RomanReigns defends against #CodyRhodes at #WrestleMania!#UndisputedTitle https://t.co/C5jbFd2MVmआपको बता दें कि अभी तक दोनों सुपरस्टार्स के बीच कोई भी ब्रॉल नहीं हुआ है और फैंस को उम्मीद है कि रेंस-रोड्स फिजिकल हो सकते हैं। साथ ही सोलो सिकोआ, द उसोज़, केविन ओवेंस और ज़ेन का दखल इस दौरान देखने को मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।