WWE Raw Big Record Made: WWE Raw के इस हफ्ते के शो के अंत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। बता दें, इयो स्काई (Iyo Sky) ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) से वर्ल्ड टाइटल जीतते हुए सभी को शॉक कर दिया। इससे WrestleMania के मैच कार्ड में बड़ा बदलाव आया है और अब बियांका ब्लेयर को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर इयो के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ना होगा। बता दें, Raw में शॉकिंग टाइटल चेंज के साथ ही अनोखा रिकॉर्ड बन चुका है। रिया की बादशाहत खत्म करने वाली इयो स्काई ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल और WWE चैंपियनशिप जीतने वाली पहली सुपरस्टार बनने का कारनामा करके इतिहास रच दिया है।
बता दें, कंपनी ने 9 जून 2023 को SmackDown में WWE विमेंस टाइटल जबकि 12 जून 2023 को Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था। इयो स्काई ने SummerSlam 2023 में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इयो ने इस हफ्ते Raw में विमेंस वर्ल्ड टाइटल भी जीत लिया। स्काई से पहले कोई भी विमेंस सुपरस्टार इन दोनों टाइटल को जीतने का कारनामा नहीं कर पाई थी। बता दें, डैमेज कंट्रोल मेंबर के विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है और कई फैंस को रिया रिप्ली का टाइटल हारना बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
WWE सुपरस्टार इयो स्काई ने Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद तोड़ी चुप्पी
विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई की इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली पर जीत बहुत बड़ी थी। यही कारण है कि इयो काफी खुश नज़र आ रही हैं। अब स्काई ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। इयो स्काई ने हाल ही में X पर चैंपियनशिप की पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर कोई हार नहीं मानता है और कड़ी मेहनत करना जारी रखता है तो उसके सपने जरूर पूरे होते हैं। इयो ने X पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,
"अगर आप कभी हार नहीं मानते हैं और किसी भी समय कड़ी मेहनत करते हैं, आपके सपने जरूर पूरे होंगे।"