WWE Raw Results (3 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते Elimination Chamber के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मनों के बीच खतरनाक मैच का ऐलान कर दिया गया। इसके अलावा मेन इवेंट में टॉप स्टार की बादशाहत का अंत हो गया। वहीं, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने जमकर बवाल मचाया। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw की शुरूआत में सीएम पंक का सैगमेंट
- सीएम पंक ने प्रोमो देते हुए द रॉक पर जमकर तंज कसा। इसके अलावा पंक ने जॉन सीना के विलन बनकर रॉक के साथ टीम बनाने को लेकर उनकी धज्जियां उड़ा दी। सीएम ने अपने कट्टर दुश्मन सैथ रॉलिंस का भी जिक्र किया और कहा कि बैकी को सैथ को आकर ले जाना चाहिए वरना उनके कारण रॉलिंस को व्हीलचेयर पर जाना पड़ सकता है। जल्द ही, सैथ रॉलिंस आ गए और सीएम पंक ने उनपर हमला करते हुए जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत कर दी। सिक्योरिटी को काफी कोशिशों के बाद इस ब्रॉल को खत्म करने में कामयाबी मिल पाई।
- जजमेंट डे का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, फिन बैलर ने आकर अपने साथियों से बात की। इस दौरान फिन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच एक बार फिर टेंशन देखने को मिली। साथ ही, डॉमिनिक ने इस बार भी बैलर के सामने ग्रुप में नया मेंबर शामिल करने की इच्छा जाहिर की। फिन बैलर ने शो में ब्रॉन ब्रेकर से डील करने की बात कही।
WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट
- गुंथर ने प्रोमो देते हुए ओटिस को ताकतवर बताया। इसके साथ ही रिंग जनरल ने दावा किया कि ओटिस, जे उसो जैसे हैं और वो क्राउड का मनोरंजन करने के लिए खुद का मजाक उड़ाते हैं। गुंथर ने आगे कहा कि क्राउड ओटिस को पसंद करने की वजह से नहीं बल्कि उनपर दया करते हुए उन्हें चीयर करते हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने इस दौरान ओटिस के मोटापे का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि बेल्ट उनकी कमर में फिट नहीं बैठेगी। गुंथर ने कहा कि अगर अल्फा अकादमी मेंबर में आत्मसम्मान होता तो वो खुद को जरूर बेहतर बनाते हैं और जल्द ही गुंथर ने उन्हें बिग बूट लगा दिया।
WWE Raw में गुंथर vs ओटिस
- गुंथर और ओटिस के बीच नॉन-टाइटल मैच देखने को मिला। ओटिस ने मुकाबले में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके रिंग जनरल को काफी टक्कर दी। इम्पीरियम लीडर भी अल्फा अकादमी मेंबर की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में गुंथर ने ओटिस को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: गुंथर
- गुंथर ने मुकाबले के बाद ओटिस को सबमिशन में जकड़ा तो उनकी मदद करने अकीरा टोज़ावा आ गए। इसके बाद रिंग जनरल ने टोज़ावा को ओटिस पर पावरबॉम्ब दे दिया। जल्द ही, जे उसो ने आकर रिंग जनरल की हालत खराब करते हुए पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर ने आकर मेन इवेंट जे पर अटैक कर दिया।। जे ने थोड़े संघर्ष के बाद हील स्टार्स पर दबदबा बनाते हुए उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। हालांकि, गुंथर ने जे उसो को सबमिशन में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी।
- एजे स्टाइल्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू में जॉन सीना के हील टर्न को लेकर हैरानी जताई। जल्द ही, कैरियन क्रॉस ने पीछे से आकर एजे को गले लगाया और उनसे लोगन पॉल के बारे में बात की। स्टाइल्स ने कहा कि वो अगले हफ्ते लोगन को ललकारने वाले हैं।
WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs आईवी नाइल (विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच)
- लायरा वैल्किरिया ने आईवी नाइल के खिलाफ मैच में अपनी विमेंस आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। लायरा और आईवी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। नाइल इस मैच में वैल्किरिया को हराने के भी करीब आईं। हालांकि, लायरा वैल्किरिया ने अंत में खुद को आईवी नाइल के मूव से बचाने के बाद उन्हें बैकब्रेकर और नाईटविंग देकर पिन करते हुए विमेंस आईसी चैंपियन के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखी।
विजेता: लायरा वैल्किरिया
- बैकस्टेज सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच एक बार फिर ब्रॉल देखने को मिला।
- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से कहा कि वो सीएम का रोमन रेंस की तरह बुरा हाल करने वाले हैं। इसके बाद एडम ने अगले हफ्ते के लिए रोमन के दुश्मनों सैथ और पंक के बीच स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया।
WWE Raw में लुडविग काइजर का सैगमेंट
- लुडविग काइजर ने प्रोमो देते हुए खुद को फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बताया। इसके साथ ही लुडविग ने पेंटा का बुरा हाल करने की धमकी दी। जल्द ही, पूर्व AEW सुपरस्टार वहां गए और उनका काइजर के साथ ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान पेंटा ने लुडविग के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब कर दी।
- बियांका ब्लेयर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में जेड कार्गिल और नेओमी के बारे में बात करने से इंकार करते हुए इसे कंफ्यूजिंग बताया। साथ ही, खुद को दोषी कहा।
- चैड गेबल का वीडियो पैकेज देखने को मिला। वो किसी को खोज रहे थे। जल्द ही, गेबल को वो इंसान मिल गया और उसने चैड को एक बॉक्स दिया।
WWE Raw में वॉर रेडर्स vs क्रीड ब्रदर्स (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- वॉर रेडर्स ने क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ मैच में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। क्रीड ब्रदर्स ने मुकाबले में वॉर रेडर्स को जबरदस्त फाइट देकर टाइटल जीतने की कोशिश की। हालांकि, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस ने भी शानदार परफॉर्मेंस देकर मैच का कंट्रोल हाथ से जाने नहीं दिया। वहीं, अंत में वॉर रेडर्स ने क्रीड ब्रदर्स के ब्रूटस को वॉर मशीन मूव देकर मैच जीत लिया।
विजेता: वॉर रेडर्स
- सैमी ज़ेन के लंबे समय के लिए एक्शन से दूर होने का ऐलान हुआ।
- रे मिस्टीरियो ने अगले हफ्ते ड्रैगन ली के साथ टीम बनाकर न्यू डे के खिलाफ टॉर्नेडो टैग टीम मैच लड़ने का ऐलान किया।
WWE Raw में फिन बैलर का सैगमेंट
- फिन बैलर ने प्रोमो देते हुए ब्रॉन ब्रेकर पर तंज कसा। जवाब में ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले हफ्ते जजमेंट डे की हालत खराब करने का जिक्र किया। फिन ने ब्रॉन से आईसी टाइटल हासिल करने का दावा करते हुए उन्हें रिंग में आने के लिए ललकारा। इसके बाद बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो ने ब्रेकर की हालत खराब करनी चाही, हालांकि, आईसी चैंपियन अकेले ही तीनों पर भारी पड़े। अंत में, डॉमिनिक ने फिन बैलर को ब्रॉन ब्रेकर के स्पीयर से बचा लिया। हालांकि, कार्लिटो रिंगसाइड पर इस मूव का शिकार हो गए।
- जे उसो ने बैकस्टेज अल्फा अकादमी से मुलाकात के बाद हुंकार भरते हुए WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हराने का दावा किया।
WWE Raw के मेन इवेंट में रिया रिप्ली vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- रिया रिप्ली ने WWE Raw के मेन इवेंट में इयो स्काई के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की। इयो ने इस मुकाबले में रिया का डटकर सामना किया और रिप्ली कुछ मौकों पर संघर्ष करती हुई भी दिखाई दीं। स्काई बिल्कुल भी आसानी से हार मानने के मूड में नहीं थीं और ऐसा लगने लगा कि वो मैच जीत सकती हैं। अंत में, रिया रिप्ली के रिंगसाइड पर बियांका ब्लेयर के साथ हुए झड़प के बाद उनका मैच से ध्यान हट गया। इसके बाद रिया ने रिंग में जाकर रोप्स से इयो स्काई को रिप्टाइड लगाना चाहा, हालांकि, इयो ने काउंटर करते हुए मामी को रिंग में गिरा दिया। जल्द ही, स्काई ने रिप्ली को ओवर द मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए अपने करियर में पहली बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।