WWE Announced Steel Cage Match: WWE Raw में इस हफ्ते दिग्गजों ने हाहाकार मचा दिया। इस वजह से WWE ने खतरनाक स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया है और मुकाबले के जरिए रोमन रेंस की वापसी की संभावना बढ़ चुकी है। देखा जाए तो सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। पंक ने Royal Rumble मैच के अलावा हाल ही में संपन्न हुए Elimination Chamber मुकाबले में भी रॉलिंस को एलिमिनेट किया था। इसके बाद सैथ ने सीएम को स्टॉम्प हिट करके उनके Elimination Chamber विजेता बनने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। सीएम पंक ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में बैकी लिंच का जिक्र करके सैथ रॉलिंस को व्हीलचेयर पर भेजने की कोशिश की।
इसके बाद सैथ आ गए और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला। थोड़ी देर बाद बैकस्टेज भी इन दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से बहस करते हुए कहा कि वो सीएम पंक का रोमन रेंस की तरह बुरा हाल करने वाले हैं और उन्हें WrestleMania का हिस्सा बनने नहीं देंगे। सैथ हर हाल में सीएम से फाइट करना चाहते थे। इससे तंग आकर पीयर्स ने अगले हफ्ते Raw के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस के खतरनाक स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया। अब यह देखना रोचक होगा कि इस खतरनाक मुकाबले में पंक और सैथ में से कौन बाजी मारने वाला है।
WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक स्टील केज मैच के दौरान होगी रोमन रेंस की वापसी?
रोमन रेंस Royal Rumble 2025 में सैथ रॉलिंस द्वारा हुए हमले के बाद से ही ब्रेक पर हैं। इस इवेंट में हुए मेंस रंबल मैच में सीएम पंक ने रोमन को एलिमिनेट किया था। इसके बाद से ही WrestleMania 41 में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच मैच टीज़ किया जा रहा है। इस वजह से रोमन के अगले हफ्ते Raw में स्टील केज मैच के दौरान वापसी करने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अगर रेंस का रिटर्न होता है तो वो पंक और रॉलिंस दोनों सुपरस्टार्स पर खतरनाक हमला करके बवाल मचा सकते हैं।