WWE SmackDown में मौजूदा चैंपियन ने अपने पहले टाइटल डिफेंस में मचाया जबरदस्त बवाल, फेमस Superstar को चीटिंग से दी मात

Ujjaval
WWE SmackDown में इयो स्काई ने जीत दर्ज की
WWE SmackDown में इयो स्काई ने जीत दर्ज की

Iyo Sky vs Zelina Vega: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में इयो स्काई (Iyo Sky) ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने WWE विमेंस चैंपियन बनने के बाद पहली बार अपने टाइटल को दांव पर लगाया और एक बड़ी जीत दर्ज की। दरअसल, उन्होंने ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) को तगड़े मुकाबले में मात देकर फैंस को प्रभावित किया।

ज़ेलिना वेगा ने पिछले कुछ महीनों में दो बार इयो स्काई को सिंगल्स मैच में पराजित किया था। इसी चीज़ को ध्यान रखते हुए उन्हें इयो के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दिया गया। वेगा को फैंस की ओर से एंट्रेंस के बाद से तगड़ा रिएक्शन मिल रहा था। इयो स्काई और ज़ेलिना वेगा ने मैच शुरू होते ही एक-दूसरे की हालत खराब करने की कोशिश की।

मैच में एक ऐसा समय आया था, जहां ज़ेलिना वेगा जीत के करीब आ गई थीं। उन्होंने अपना फिनिशर कोड रेड इयो पर लगा दिया था। हालांकि, स्काई चालाकी से रिंग के बाहर हो गईं। ज़ेलिना भी रिंग के बाहर गईं और डैमेज कंट्रोल ने यहां उनका ध्यान भटकाया। स्काई ने फायदा उठाकर वेगा को स्टील स्टेप्स में दे मारा।

वो ज़ेलिना वेगा को रिंग में लेकर आईं और टॉप रोप से अपना फिनिशर जीनियस ऑफ स्काई लगाया। साथ ही पिन करके चीटिंग से जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। स्काई का पहला टाइटल डिफेंस जबरदस्त साबित हुआ और वो इस जीत से काफी ज्यादा ताकतवर नज़र आई हैं। स्काई की बुकिंग के मामले में कंपनी ने कोई गलती नहीं की है।

WWE में Iyo Sky का अगला चैलेंजर कौन होगा?

इयो स्काई की SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद शार्लेट फ्लेयर, ओस्का और बियांका ब्लेयर से दुश्मनी जारी रही। हालांकि, डैमेज कंट्रोल ने इसी बीच ब्लेयर को चोटिल कर दिया था। ओस्का दो हफ्तों से नज़र नहीं आई हैं और इस वजह से लग रहा है कि WWE ने उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया है।

शार्लेट फ्लेयर और इयो स्काई के बीच दुश्मनी आगे बढ़ने के संकेत दिए गए हैं। इस हफ्ते भले ही फ्लेयर नज़र नहीं आई हैं लेकिन अगले हफ्ते वो वापस आकर स्काई के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रख सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now