Iyo Sky & Rhea Ripley Wins: WWE Raw का मेन इवेंट एकदम धमाकेदार साबित हुआ। WWE ने विमेंस डिवीजन का टैग टीम मैच बुक किया था और चारों स्टार्स ने जबरदस्त बवाल मचाया। विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई (Iyo Sky) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को आखिर बड़ी जीत मिल गई। WrestleMania 41 के बाद से ही इयो स्काई और रिया रिप्ली की नाक में जूलिया और रॉक्सेन परेज़ ने दम कर रखा था। इसी वजह से अब Raw के हालिया शो में WWE ने उनका टैग टीम मैच ऑफिशियल कर दिया। चारों मेन इवेंट में आमने-सामने आए और उनका मुकाबला काफी अच्छे मूव्स से भरा हुआ था। एक समय पर जूलिया ने अपना फिनिशर नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब लगाया और इयो स्काई को पिन भी किया लेकिन रिया रिप्ली ने आकर उन्हें रोक दिया। अंत में जूलिया और रॉक्सेन परेज़ के पास मोमेंटम था। हालांकि, रिया ने चालाकी दिखते हुए चीजें पूरी तरह से पलट दी। रॉक्सेन परेज़, इयो स्काई पर टॉप रोप से डाइव लगाने वाली थीं। इसी बीच रिया ने जूलिया को धक्का देकर आगे कर दिया। परेज़ का यह मूव अपनी ही पार्टनर जूलिया पर लग गया। रिया रिप्ली ने जूलिया को अपना फिनिशर रिपटाइड दिया और पिन करके टीम को बड़ी जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram PostWWE में जल्द होगा रिया रिप्ली और इयो स्काई का मैच?WrestleMania 41 से पहले रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच चीजें काफी बिगड़ गई थीं लेकिन अब दोनों एकदम सही लाइन पर आ गए हैं। रिया और स्काई अच्छे दोस्त हैं और उनके रिश्ते बेहतर हो गए हैं। हालांकि, उनके बीच जल्द ही विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच देखने को मिल सकता है। Raw में मैच के बाद जब इयो स्काई और रिया रिप्ली सेलिब्रेट कर रहे थे, उस समय उनके बीच स्टेयरडाउन हुआ और थोड़ा तनाव महसूस हुआ। रिया रिप्ली चैंपियनशिप को देख रही थीं और स्काई का ध्यान उनपर गया। लग रहा है कि रिया अब जूलिया और रॉक्सेन परेज़ से निपट चुकी हैं और विमेंस वर्ल्ड टाइटल को अपना अगला लक्ष्य बनाना चाहती हैं। WWE स्काई और रिप्ली के इस मैच को Money in the Bank जैसे बड़े शो के लिए बचाकर रख सकता है। View this post on Instagram Instagram Post