WWE Raw में फेमस स्टार की धमाकेदार जीत, 14 रेसलर्स को हराकर पाया चैंपियनशिप मैच

Ujjaval
WWE Raw में इयो स्काई की हुई बड़ी जीत (Photo: WWE.com)
WWE Raw में इयो स्काई की हुई बड़ी जीत (Photo: WWE.com)

Iyo Sky New Challenger Liv Morgan: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को अपना अगला चैलेंजर डेमियन प्रीस्ट के रूप में मिल गया। उसी तरह विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को भी नई चैलेंजर मिल गई। इस स्टार ने जीत दर्ज करने के लिए 14 अन्य स्टार्स को मात दी और अब फैंस को जल्द ही बड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

Ad

लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो के Raw में शुरुआती सैगमेंट में जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर आईं। यहां से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की अगली चैलेंजर पाने के लिए बैटल रॉयल मैच का एडम पीयर्स ने ऐलान किया। तुरंत ही मैच शुरू हुआ और इसमें रेड ब्रांड की लगभग सभी स्टार्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने मिलकर मैच को तगड़ा बनाया।

Ad

इयो स्काई, कायरी सेन, बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नटालिया, शेना बैज़लर, सोन्या डेविल, ज़ेलिना वेगा, आईवी नाइल, मैक्सिन डुप्री, आईला डौन, एल्बा फायर, केडन कार्टर, कटाना चांस, और लायरा वैल्किरिया ने मिलकर इस मैच को जबरदस्त बनाया। शुरुआत में ही कुछ एलिमिनेशन हुए, वहीं कुछ रेसलर्स ने हार नहीं मानी।

अंत में जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर, लायरा वैल्किरिया और इयो स्काई के रूप में चार सुपरस्टार्स बची थीं। सभी को उनके बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद थी और उन्होंने इसकी झलक भी दिखाई। हालांकि, राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर को रिंग के बाहर खींचा। इसी के चलते वो दोनों एलिमिनेट हो गईं।

इयो स्काई और लायरा वैल्किरिया बची थीं और उनके बीच एप्रन में कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में स्काई ने लायरा को एप्रन पर जर्मन सुपलेक्स दे दिया और इसी के चलते लायरा रिंगसाइड पर गिर गईं। स्काई को इसी के साथ जीत मिल गई और वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बन गईं। लिव और स्काई के बीच मैच फैंस देखना चाहते थे। अब किसी बड़े शो में वो आमने-सामने आ सकती हैं।

Ad

WWE Survivor Series में लिव मॉर्गन और इयो स्काई के बीच हो सकता है मैच

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series है। इसका आयोजन कुछ हफ्तों बाद ही देखने को मिलने वाला है। WWE ने संभावित तौर पर इस शो में लिव और इयो के बीच मैच प्लान होगा। इसी कारण कंटेंडरशिप मैच Crown Jewel के बाद Raw के पहले ही एपिसोड में बुक कर दिया गया। इसी कारण अब स्काई और मॉर्गन के बीच मैच बिल्ड करने में दिक्कत नहीं आएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications