WWE ने ब्लडलाइन मेंबर्स के बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, मुकाबले में मचेगी अफरा-तफरी और टॉप टीम का होगा बुरा हाल? 

WWE, Jacob Fatu, Tama Tonga, Bloodline,
जेकब फाटू और टामा टोंगा लंबे समय तक WWE टैग टीम चैंपियंस बने रह सकते हैं (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu And Tama Tonga Will Defend Titles Against Street Profits: ब्लडलाइन मेंबर्स जेकब फाटू (Jacob Fatu) और टामा टोंगा (Jacob Fatu) ने कुछ हफ्ते पहले DIY को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। अब उनके पहले चैलेंजर्स का खुलासा हो चुका है और हील टीम को ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी हैं।

बता दें, इस हफ्ते WWE SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए DIY (जॉनी गार्गानो & टॉमैसो चैम्पा) और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच मैच देखने को मिला। देखा जाए तो जॉनी और चैम्पा ने ब्लडलाइन से बदला लेने की बात कही थी। इस वजह से नंबर वन कंटेंडर मैच में उनकी जीत की संभावना लग रही थी। DIY ने मुकाबले में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया।

हालांकि, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स किसी भी हाल में यह मैच हारने को तैयार नहीं थे और इस टीम ने अंत में DIY के जॉनी गार्गानो को डबल ब्लॉकबस्टर मूव हिट करते हुए मैच जीत लिया। अब मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस की जोड़ी को अगले हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू और टामा टोंगा के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।

ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में अफरा-तफरी मच सकती है और ब्लडलाइन मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का बुरा हाल कर सकती है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अगले हफ्ते होने मुकाबले में ब्लडलाइन के सामने कितने देर तक टिक पाते हैं।

जेकब फाटू अगले हफ्ते SmackDown में अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं

जेकब फाटू WWE SummerSlam में हुई इंजरी की वजह से ब्रेक पर चले गए थे। उन्होंने इस हफ्ते SmackDown में वापसी करके रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। जेकब का रोमन जैसे बड़े सुपरस्टार का बुरा हाल कर देना दर्शाता है कि वो अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ऐसा लग रहा है कि वो मैच में टामा टोंगा के साथ मिलकर बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही कारण है कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को मुकाबले में समोअन वेयरवुल्फ को रोकने के लिए कोई स्ट्रैटेजी तैयार करनी होगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications