WWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मार्च होगा। अब इसके आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है। फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। WWE द्वारा एक बड़े मैच की घोषणा SmackDown में कर दी है। जेकब फाटू (Jacob Fatu) अपना यूएस टाइटल तीन अन्य स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने इसकी जानकारी बैकस्टेज में दी।
WWE WrestleMania 41 में जेकब फाटू ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने अपने करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल जीता। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और एलए नाइट के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था। मुकाबले में प्रीस्ट ने दखलअंदाजी कर दी थी। DQ के जरिए ड्रू को जीत मिली थी। इस हफ्ते नाइट और प्रीस्ट के बीच मैच हुआ था। वहां पर फाटू और सोलो सिकोआ ने बवाल मचाया।
SmackDown में बैकस्टेज सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की बात निक एल्डिस से हुई। एल्डिस से सिकोआ बहुत बहस कर रहे थे। एल्डिस ने बताया कि Backlash 2025 में फाटू अपने टाइटल को एलए नाइट, ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE द्वारा मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया गया।
WWE Backlash 2025 में होगा बड़ा मैच
WWE Backlash 2025 में सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाला है। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। पिछले हफ्ते मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। रैंडी और सीना के बीच आठ साल बाद रिंग में मैच होगा। अभी तक दो बार सीना को ऑर्टन आरकेओ लगा चुके हैं। फैंस इनका मैच देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। WWE SmackDown के एपिसोड में ऑर्टन ने कहा कि वो अपने होमटाउन में सीना को पंट किक लगाने और उन्हें हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।