Roman Reigns: जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने हाल ही में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए सभी को हैरान कर दिया। अब जेड कार्गिल ने WWE के लिए AEW छोड़ने के कारण का खुलासा किया है। जेड कार्गिल ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के पुराने दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को उनके WWE जॉइन करने का श्रेय दिया।
बता दें, AEW में जेड कार्गिल और कोडी रोड्स के बीच लंबा इतिहास रह चुका है। पूर्व TBS चैंपियन जेड कार्गिल ने AEW में अपने पहले मैच में NBA लैजेंड शैक ओ'नील के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में कोडी रोड्स & रेड वेल्वेट की टीम का सामना किया था। इस मैच में जेड कार्गिल & शैक ओ'नील की टीम विजयी रही थी।
The Masked Man Show पर डेविड शूमेकर और काज़ीम फामूइड से बात करते हुए जेड कार्गिल ने कहा कि कोडी रोड्स के साथ रिलेशनशिप उनके WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के पीछे की बड़ी वजह बना। जेड कार्गिल ने कहा-
"वो (कोडी रोड्स) टॉप थ्री थे, और तीसरे नहीं। वो शानदार इंसान हैं। मैंने देखा है कि बिजनेस ने उनके लिए क्या किया है, मै जानती हूं कि वो कितने शानदार एथलीट हैं। मैंने खुद के लिए कोई अंतर नहीं देखा। वो उन चुनिंदा लोगों में से एक थे जिन्होंने मुझे बड़ा निर्णय लेने में मदद की।"
WWE सुपरस्टार Jade Cargill ने AEW में सफलता के शिखर पर पहुंचने को लेकर दिया बड़ा बयान
31 वर्षीय जेड कार्गिल दो सालों तक AEW का हिस्सा थीं और इस प्रमोशन में वो पहली TBS चैंपियन बनीं। जेड कार्गिल AEW में अपने करियर के दौरान ज्यादातर समय तक अनडिफिटेड बनी रही थीं। जेड कार्गिल से एक इंटरव्यू के दौरान उनसे AEW में सफलता के शिखर पर पहुंचने के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए जेड कार्गिल ने कहा-
"मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं सफलता के शिखर पर पहुंच गई थी। मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि जो मैं रास्ता लेना चाहती थी वो अलग था और दूसरे रास्ते पर अपनी जर्नी शुरू करना चाहती थी। मैंने वहां नहीं देखा कि मैं वहां इसे कहां फिट कर सकती थी। मैं WWE यूनिवर्स के पास आकर ही ऐसा कर सकती थी। मैंने खुद पर दांव लगाया है और यहां आने का बेहतरीन निर्णय लिया है।"
जेड कार्गिल का अभी तक WWE डेब्यू नहीं हुआ है। हालांकि, उन्होंने अपने डेब्यू से पहले ही शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली को निशाने पर ले लिया है।