WWE के बड़े इवेंट में नज़र आने के बाद 31 साल के Superstar की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, 5 शब्दों में कही बड़ी बात

..
जेड कार्गिल के लिए बनी हुई है हाइप
जेड कार्गिल के लिए बनी हुई है हाइप

WWE: WWE NXT Halloween Havoc में एक बड़ा मोमेंट फैंस को तब देखने मिला जब पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) पहली बार WWE एरीना में नज़र आई थीं।

पूर्व AEW स्टार जेड कार्गिल WWE के साथ डील साइन करने के बाद से NXT, Raw और SmackDown के बैकस्टेज सैगमेंट्स में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और एडम पीयर्स के साथ दिख चुकी हैं। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर जैसी टॉप स्टार्स के साथ भी जेड का सामना होना रोचक था। AEW से WWE को जॉइन करने के बाद से जेड कार्गिल के लिए जबरदस्त हाइप बनी हुई है, लेकिन अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है।

पिछले हफ्ते हुए NXT में 31 साल की जेड कार्गिल शो खत्म होने से ठीक पहले टीवी पर दिखी थीं। इस हफ्ते NXT Halloween Havoc के मेन इवेंट में लाइरा वल्कीरिया ने बैकी लिंच को उनकी NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। मैच शुरू होने के पहले जेड कार्गिल एक थ्रोन (सिंघासन) पर बैठी हुई दिखी थीं। जेड को पहली बार WWE एरीना में देखकर क्राउड भी हैरान था और उन्होंने भी जेड के लिए जबरदस्त चीयर किया था।

WWE NXT Halloween Havoc में लाइरा वल्कीरिया नई विमेंस चैंपियन बनीं और जेड कार्गिल पहली बार WWE एरीना में दिखी थीं। उन्होंने बैकी और लाइरा के मैच को भी देखा था। NXT Halloween Havoc में जबरदस्त डेब्यू के बाद जेड कार्गिल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने कहा,

"वाह! मैं बहुत अच्छी दिखती हूं।"

WWE में कब होगा Jade Cargill का इनरिंग डेब्यू?

भले ही जेड कार्गिल लगातार WWE के हर शो में दिखाई दे रही हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वो किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाली हैं या फिर उनका इनरिंग डेब्यू कब होगा। फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और कुछ रिपोर्ट के अनुसार Survivor Series 2023 के जरिए उनका डेब्यू देखने को मिल सकता है।

जेड कार्गिल ने लगभग तीन साल पहले अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत AEW से की थी। वो AEW की पहली TBS चैंपियन थीं। उन्होने 508 दिनों तक टाइटल को अपने पास रखा था। इसके अलावा वो 60 मैचों तक अपराजित थीं। पिछले महीने ही कार्गिल ने AEW को छोड़ते हुए WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now