Jade Cargill Out of Action: WWE के कई सुपरस्टार्स इंजरी की वजह से इस वक्त एक्शन से दूर हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में मिस्ट्री शख्स द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद मौजूदा चैंपियन बैकस्टेज धराशाई पाई गई थीं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) हैं। जेड इस साल विमेंस WarGames मैच का हिस्सा होने वाली थीं लेकिन चोट की वजह से उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। अब उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आई है। बता दें, जेड के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद WWE ने रिपोर्ट जारी करते हुए कार्गिल को कई इंजरी होने की बात कही थी।इस रिपोर्ट में बताया गया कि जेड कार्गिल को किडनी में चोट लगने के अलावा दाएं घुटने में स्प्रेन और फेसियल लेसरेशन हुआ है। यह चीज जेड कार्गिल के साथ असल जिंदगी में हुई समस्या को छिपाने के लिए की गई है। शुरूआत में आई रिपोर्ट में जेड के असल जिंदगी में चोटिल होने की बात सामने आई थी। अब नए अपडेट के जरिए बताया गया कि वो कम-से-कम तीन महीने के लिए रिंग से दूर रहने वाली हैं। डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer पर खुलासा किया कि WWE क्रिएटिव को बताया गया है कि कार्गिल की कम-से-कम फरवरी तक वापसी नहीं हो पाएगी। उन्हें असल जिंदगी में हुई इंजरी की गंभीरता के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। डेव मैल्टज़र ने बताया,"हमें पता चला कि जेड कार्गिल चोटिल हैं लेकिन इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं चल पाया है। क्रिएटिव में मौजूद लोगों को बताया गया कि जेड कम-से-कम तीन महीनें या उससे भी ज्यादा समय तक एक्शन से दूर रह सकती हैं। यही कारण है कि उन्होंने कार्गिल को स्टोरीलाइन में कई इंजरी दिखाई है।" View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल के चोटिल होने की वजह से WWE में उनसे कई मौके छिन गए हैंजैसा कि हमने बताया कि जेड कार्गिल इस साल Survivor Series में होने वाले विमेंस WarGames मैच से बाहर हो चुकी हैं। अब जेड को मुकाबले में किसी दूसरे सुपरस्टार से रिप्लेस किया जाएगा। यही नहीं, कार्गिल विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट से भी बाहर हो चुकी हैं। जेड कार्गिल WWE में बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई थीं। संभव है कि जेड के चोटिल होने की वजह से बियांका को यह टाइटल छोड़ना पड़ सकता है। View this post on Instagram Instagram Post