'वो सबसे सही चॉइस हैं' - WWE Money in the Bank लैडर मैच में यूट्यूब स्टार ने अपने भाई की जीत की संभावना पर दिया बड़ा बयान

money in the bank logan paul
जेक पॉल ने अपने भाई की जीत पर बयान दिया

WWE: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच भी इस शो को दिलचस्प बना रहा होगा, जिसमें कुल 7 सुपरस्टार्स ब्रीफकेस जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रहे होंगे। अब यूट्यूब स्टार जेक पॉल (Jake Paul) ने लैडर मैच में अपने भाई, लोगन पॉल (Logan Paul) की जीत की संभावना पर चर्चा की।

Ad

Sports Illustrated को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जेक पॉल ने कई विषयों पर चर्चा की। इस बीच उन्होंने लोगन पॉल की जीत की संभावना पर राय देते हुए कहा:

"लोगन इस मैच को जीतने के लिए सबसे सही चॉइस हैं। वो आत्मविश्वास से भरे हैं, हील हैं और इस जीत के लिए सबसे सही विकल्प होंगे। वो एक अच्छे एंटरटेनर और शानदार एथलीट हैं। वो बैकफ्लिप समेत कई जबरदस्त मूव्स लगा सकते हैं और प्यूर्टो रीको में ट्रेनिंग करते हुए कई नए मूव्स भी सीख रहे हैं। वो बहुत क्रिएटिव हैं और ये खेल क्रिएटिविटी पर ही आधारित है। हमसे ऐसी दुनिया में नफरत की जाती है और इन किरदारों में एकदम फिट बैठते हैं।"
Ad

काफी लोग एलए नाइट की जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन लोगन पॉल के आने से Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने की रेस रोमांचक बन गई है। ये भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि पॉल सबको चौंकाते हुए ब्रीफकेस अपने नाम कर सकते हैं।

क्या WWE में सब लोग Logan Paul के खिलाफ हैं?

Ad

अन्य सभी रेसलर्स ने क्वालिफिकेशन मैचों में जीत दर्ज कर MITB लैडर मैच में प्रवेश पाया था, लेकिन लोगन पॉल को सीधे तौर पर इस मुकाबले में जगह दे दी गई। इस वजह से अन्य रेसलर्स रिंग में उनके खिलाफ एकजुट हो सकते हैं।

आपको याद दिला दें कि Raw में जब पॉल ने लैडर मैच में एंट्री लेने का ऐलान किया, तब बुच वो रेसलर रहे जिन्हें यूट्यूब स्टार ने नॉकआउट कर दिया था। इसलिए संभव है कि लैडर मैच में अन्य रेसलर्स पार्ट-टाइम परफॉर्मर पॉल को जीत से दूर रखने का हर संभव प्रयास कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications