WWE से निकाले गए Superstar ने Brock Lesnar के साथ मुलाकात का अनुभव किया शेयर, बीस्ट की जमकर की तारीफ 

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: जेम्स एल्सवर्थ (James Ellsworth) ने हाल ही में खुलासा किया कि WWE में बैकस्टेज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ उनकी मुलाकात कैसी रही थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ मैच में अपने परफॉर्मेंस से प्रभावित करने के बाद जेम्स एल्सवर्थ को नियमित रूप से WWE टीवी पर समय बिताने का मौका मिलने लगा था। साल 2016 से लेकर 2018 तक जेम्स एल्सवर्थ के WWE में दो रन देखने को मिले थे।

Ad
youtube-cover
Ad

The Hannibal TV को दिए इंटरव्यू में जेम्स एल्सवर्थ ने ब्रॉक लैसनर के साथ बैकस्टेज मुलाकात का अनुभव शेयर किया। इस दौरान जेम्स एल्सवर्थ ने कहा-

"मैं उन्हें खोजकर उनसे हाथ मिलाना चाहता था, मैं केवल उनके आस-पास रहना चाहता था और देखना चाहता था कि वो कैसे हैं। वो काफी अच्छे इंसान हैं। उन्हें केवल बिजनेस से मतलब है। वो आते हैं, वो अपना काम करते हैं, अपना काम अच्छे से करते हैं और वो चले जाते हैं। वो किसी को परेशान नहीं करते हैं। लोग सोचते हैं कि ब्रॉक लैसनर बुरे इंसान हैं और दूसरों को परेशान करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।"

WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर और जेम्स एल्सवर्थ का आमना-सामना लगभग हो चुका था

Ad

2017 Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। जेम्स एल्सवर्थ भी 11वें नंबर पर एंट्री करते हुए इस मैच का हिस्सा बने थे। साल 2022 में EssentiallySports को दिए इंटरव्यू में जेम्स एल्सवर्थ ने बताया था कि इस मैच में उनका ब्रॉक लैसनर के साथ सामना कराने की तैयारी थी।

हालांकि, इसके बाद प्लान में बदलाव किया गया और जेम्स एल्सवर्थ अपने पुराने दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ काम करते हुए दिखाई दिए थे। एल्सवर्थ इस मैच में केवल 15 सेकेंड्स टिक पाए थे और स्ट्रोमैन ने ही उन्हें एलिमिनेट किया था। जेम्स एल्सवर्थ ने कहा-

" जब मैं वहां गया तो मुझे बताया गया कि Royal Rumble मैच में मेरा ब्रॉक लैसनर से सामना हो सकता है। मुझे यह सुनकर अच्छा लगा था। इसके बाद उन्होंने प्लान में बदलाव करते हुए मेरा ब्रॉन स्ट्रोमैन से सामना कराने का फैसला किया था। तब मैंने कहा था कि इसका ज्यादा मतलब बनता है क्योंकि हमारे बीच इतिहास रहा है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications