Jd Mcdonagh Injury New Update: इस हफ्ते WWE Raw में पूर्व चैंपियन बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही फैंस की उन्हें लेकर चिंता बढ़ चुकी है और वो उनकी वापसी की तारीख को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं। इस सुपरस्टार ने कुछ महीनों में वापसी करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी स्थिति काफी ज्यादा गंभीर है और वो शायद WrestleMania से बाहर हो चुके हैं। Raw के आखिरी एपिसोड में जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) और डॉमिनिक मिस्टीरियो को वॉर रेडर्स के खिलाफ WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। मैच के दौरान रिंग के बाहर स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट लगाने के चक्कर में जेडी का सिर कमेंट्री टेबल से जोर से टकरा गया था।
मैकडॉना ने प्रोफेशनल होने के नाते मैच खत्म किया लेकिन बैकस्टेज जाते वक्त धराशाई हो गए। इसके बाद जेडी मैकडॉना को हॉस्पिटल ले जाया गया और उन्होंने कई घंटे बाद अपडेट देते हुए बताया कि उनकी कुछ महीने बाद रिंग में वापसी हो जाएगी। अब Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने जेडी को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि मैकडॉना की WWE में वापसी में करीब 4 महीने का समय लग सकता है लेकिन यह केवल अंदाजा है। इस वजह से उनका करियर खतरे में लग रहा है। डेव ने अपनी रिपोर्ट में बताया,
"जेडी मैकडॉना ने कहा कि वो कुछ महीनों के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। एक आंतरिक सूत्र की माने तो जेडी की 4 महीने बाद वापसी हो सकती है लेकिन यह साफ है कि रिटर्न को लेकर केवल अंदाजा लगाया गया है।"
दिग्गज जर्नलिस्ट ने WWE सुपरस्टार जेडी मैकडॉना की इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयान
दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि जेडी मैकडॉना लकी थे कि उन्हें WWE Raw में गर्दन में चोट नहीं आई। एप्टर का मानना है कि जेडी के कमेंट्री टेबल से टकराने के तुरंत बाद ही मैच खत्म कर देना चाहिए था। बिल ने कहा,
"ज्यादातर उनके रिब्स में चोट आई। मैं सरप्राइज हूं कि उनकी गर्दन नहीं टूटी। उन लोगों ने उन्हें चेक किया लेकिन मेरी चिंता यह है कि उन्होंने फाइट जारी रखने की बात कही थी। अगर मैं वहां होता तो उन्हें मैच जारी नहीं रखने देता। क्योंकि उनलोगों के पास यह देखने का तरीका नहीं था कि उनके सिर में कोई समस्या है या नहीं। जब उनका सिर टकराया तो मैं सोचने लगा कि उन लोगों ने उन्हें क्यों मैच लड़ने से नहीं रोका।"