WWE स्टार ने भयानक हादसा होने के बाद तोड़ी चुप्पी, फैंस को दी बुरी खबर; WrestleMania करेंगे मिस?

Ujjaval
जेडी मैकडॉना चोट के कारण बाहर हुए (Photo: WWE.com)
जेडी मैकडॉना चोट के कारण बाहर हुए (Photo: WWE.com)

JD McDonagh Gives Major Update: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक भयानक हादसा देखने को मिला था। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मुकाबले में एक मूव लगाते समय जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) बुरी तरह अनाउंसर्स टेबल से टकरा गए थे। इसके बाद उनकी हालत खराब लग रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने मैच जारी रखा। फैंस उन्हें लेकर चिंता में थे और अब खुद मैकडॉना ने चुप्पी तोड़ी है।

जेडी मैकडॉना ने थोड़े समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा फैंस को बुरी खबर दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गर्दन या सिर में नहीं, बल्कि पसलियों और फेफड़ों में चोट आई है। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो कुछ महीनों तक एक्शन से पूरी तरह दूर रहने वाले हैं और फिर वापसी करेंगे। उन्होंने फैंस को चिंता करने के लिए धन्यवाद भी बोला। जेडी ने अपनी पोस्ट में लिखा,

"सबसे पहले तो आप सभी को इतने मैसेज और चिंता जताने के लिए शुक्रिया। मैं ठीक हूं। मेरी कुछ पसलियां टूट गई हैं और फेफड़े को भी नुकसान हुआ है। इसी वजह से मैं कुछ महीनों तक बाहर रहने वाला हूं। अगर सभी चीजों को देखा जाए, तो स्थिति और खराब हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं आपसे थोड़े समय बाद मिलता हूं।"

आप नीचे जेडी मैकडॉना की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Raw में किस मूव से चोटिल हुए जेडी मैकडॉना?

WWE Royal Rumble 2025 से पहले Raw के एपिसोड में वॉर रेडर्स ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। उनका सामना जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना से हुआ। मैच के शुरुआती कुछ मिनट में वॉर रेडर्स के आईवार रिंग के बाहर थे और तभी जेडी ने उनपर रोप्स के ऊपर से कूदकर मूनसॉल्ट लगाया। इसी बीच वो आईवार को धराशाई करने में तो सफल हुए लेकिन उनकी गर्दन और सिर काफी जोर से अनाउंसर्स टेबल पर टकरा गया।

WWE फैंस और कमेंटेटर यह देखकर एकदम हैरान थे। इसके बावजूद जेडी ने मैच को आगे बढ़ाया और इसका अंत किया। वॉर रेडर्स जीत दर्ज करने में सफल हुए। इसके बाद से फैंस मैकडॉना की स्थिति से जुड़ी अपडेट चाहते थे और अब खुद जजमेंट डे मेंबर ने फैंस को स्थिति के बारे में बता दिया है। जेडी ने कुछ महीनों तक बाहर रहने की बात कही है और ऐसे में अब उनका WrestleMania मिस करना लगभग तय लग रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications