WWE रिंग में भयानक हादसा, पूर्व चैंपियन का सिर-गर्दन बुरी तरह टेबल से टकराया, फैंस में मचा 'हड़कंप'

WWE
Raw में हुआ था चैंपियनशिप मैच (Photo: WWE.com)

JD McDonagh Suffered Horrifying Injury: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। पूर्व टैग टीम चैंपियन जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) के लिए शो बढ़िया नहीं रहा। उनको भयानक चोट लग गई है। गर्दन के बल बहुत बुरी लैंडिंग के बाद वो घायल हो गए। उनकी हालत मौके पर ही खराब होती हुई दिखाई दी। अब फैंस जरूर उनके जल्द सही होने की दुआ करेंगे। कमेंटेटर माइकल कोल तो काफी घबरा गए थे।

Ad

Raw में इस हफ्ते वॉर रेडर्स ने जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। सभी स्टार्स ने अपने तगड़े एक्शन से खूब वाहवाही लूटी। फिन बैलर के बाहर होने से मुकाबले में मिस्टीरियो को शामिल किया गया था। मैकडॉना को दोबारा टाइटल हासिल करने का सुनहरा मौका डॉमिनिक के साथ मिला था लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। रेडर्स ने धमाकेदार अंदाज में अपना टाइटल रिटेन किया।

मैच के दौरान जेडी मैकडॉना ने वॉर रेडर्स पर एक ओवर-द-टॉप-रोप मूनसॉल्ट लगाया। हालांकि, उनकी लैंडिंग गलत तरीके से हो गई। मैकडॉना का सिर और गर्दन का पिछला हिस्सा कमेंट्री टेबल पर टकरा गया। तुरंत ये क्लियर हो गया था कि उन्हें इंजरी आ गई है। माइकल कोल काफी चिंता में दिखे और उन्होंने सहायता की मांग की। मामला देखकर फैंस के बीच भी हड़कंप मच गया था।

Ad

जेडी मैकडॉना इंजरी के बावजूद कुछ हद तक अपने पैरों पर खड़े रहे थे। उन्होंने हिम्मत दिखाकर मुकाबले में एक्शन जारी रखा था। फैंस जरूर उन्हें लेकर चिंतित थे। मुकाबले के बाद वो बैकस्टेज गए। स्टेज एरिया से अंदर जाते ही वो बुरी तरह गिर पड़े। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है।

Ad

WWE द्वारा जेडी मैकडॉना को लेकर जल्द दिया जा सकता है अपडेट

जेडी मैकडॉना बहुत अच्छे रेसलर हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी है। उनकी वजह से जजमेंट डे ग्रुप को भी काफी मजबूती मिली। फिन बैलर और मैकडॉना 176 दिन तक वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रहे थे। पिछले साल दिसंबर में वॉर रेडर्स ने उन्हें मात दी थी। मैकडॉना की स्थिति को लेकर बहुत जल्द कंपनी द्वारा अपडेट दिया जा सकता है। ऐसा ना हो कि उन्हें खतरनाक इंजरी के कारण बाहर होना पड़े। गर्दन में अगर कोई फ्रैक्चर हुआ होगा तो फिर भारी नुकसान हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications