कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है, ये कहावत जैफ हार्डी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आयरलैंड में हुए लाइव इवेंट के दौरान रॉ टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी स्लिप होकर एक बार फिर गिर गए। ये पूरा वाकया तब हुआ, जब जैफ हार्डी और मैट हार्डी फैंस के सामने रिंग में पोज़ कर रहे थे। जैफ हार्डी के नीचे रिंग में गिरने की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
WWE जैसे बड़े मंच पर हजारों फैंस के सामने गिरना कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार किसी भूल की वजह से भी ऐसा हो जाता है, लेकिन जैफ हार्डी के केस में मजेदार है, क्योंकि उनके साथ ऐसी घटना करीब महीने पहले भी हो चुकी है। 18 अप्रैल को हमने आपको बताया था कि जैफ हार्डी सेलिब्रेट करते हुए औंधे मुंह गिरे थे। उस घटना की वीडियो भी आप नीचे देख सकते हैं।
WWE अपने यूरोपीय दौरे के तहत आयरलैंड के बेलफास्ट में परफॉर्म कर रही थी, जिस दौरान जैफ हार्डी के साथ ये मजाकिया घटना घटी। हालांकि इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि ये जैफ हार्डी द्वारा जान बूझकर किया जा रहा है या वो अपने आप गिर रहे हैं। WWE फिलहाल कुछ दिन और यूरोप का दौरा जारी रखेगी। जहां के अलग अलग शहरों में लाइव इवेंट्स में रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स हिस्सा लेते रहेंगे। जैफ हार्डी और मैट हार्डी की जोड़ी WWE रॉ की टैग टीम चैंपियन हैं। इस दिग्गज जोड़ी ने रैसलमेनिया 33 के दौरान वापसी करते हुए फैटल 4 वे लैडर्स मैच को जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। TNA के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद जैफ हार्डी और मैट हार्डी की जोडी़ WWE में वापिस आई है।