TMZ.com ने कुछ समय पहले बताया था कि पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन जैफ हार्डी को पब्लिक प्लेस में नशे की हालत में होने पर साउथ कैरोलिना में गिरफ्तार कर लिया गया था। जैफ हार्डी ने जेल से निकल हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया।TMZ.com के अनुसार जैफ हार्डी को शनिवार दोपहर को साउथ कैरोलिना पब्लिक प्लेस में नशे और नुकसान के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस वेबसाइट ने जैफ हार्डी के गिरफ्तार होने के बाद का एक फोटो भी जारी किया और बताया कि 'ब्रदर नीरो' जैफ हार्डी को 200 डॉलर्स के बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। इस फोटो में देखकर साफ पता चल रहा है कि यह हार्डी बॉयज़ टीम के जैफ हार्डी ही हैं। इस समय हार्डी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी निकलकर नहीं आयी है।यह भी पढ़े : US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने बड़े टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैचWWE सुपरस्टार जैफ हार्डी अप्रैल से ही अपने भाई मैट हार्डी के साथ रिंग से दूर हैं। क्योंकि उन्हें इंजरी की वजह से टैग टीम चैंपियनशिप को अपने भाई के साथ छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने घुटनों की सर्जरी करवाई और वह आराम कर रहे थे। गिरफ्तार होने के बाद जैफ हार्डीजैफ हार्डी ने साउथ कैरोलिनाके मैरटल बीच पर गिरफ्तार होने के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपनी पोस्ट के अंदर अपने फोटो के निचे में रहस्यमय तरीके से लिखा कि ''थैंक यू मैरटल बीच!''। View this post on Instagram ThankYou Myrtle Beach! . . ! A post shared by #BrotherNero DELETED (@jeffhardybrand) on Jul 14, 2019 at 7:49am PDTWWE का यह बड़ा सुपरस्टार अभी रिंग से दूर है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि हार्डी 2020 के मध्य में वापसी कर सकते हैं। देखना होगा कि ब्रदर नीरो कब तक WWE की रिंग में वापसी करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं