Roman Reigns के भाई का John Cena को लेकर बहुत बड़ा दावा, 2025 में WWE से रिटायर नहीं होंगे दिग्गज?

WWE, John Cena, Jey Uso,
रोमन रेंस और जॉन सीना WWE में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं (Photo: WWE.com)

John Cena Retirement: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़ा दावा किया। देखा जाए तो WWE में जॉन के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है और वो 2025 के अंत में अपने लैजेंडरी रेसलिंग करियर को अलविदा कहने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में जे उसो का कुछ और ही मानना है। बता दें, मेन इवेंट जे और सीना दोनों ही मेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा जे को Saturday Night's Main Event में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का भी मौका मिलने वाला है।

जे उसो ने हाल ही में Sports Illustrated से बातचीत की। इस दौरान जे ने जॉन सीना के रिटायरमेंट को लेकर रोचक बयान दिया। मेन इवेंट जे ने कहा कि जॉन रिटायर होने के बारे में झूठ बोल रहे हैं। अगर उनकी बात सच है तो सीना 2025 में WWE से रिटायर नहीं होंगे। जे का मानना है कि सीनेशन लीडर के रेसलर के रूप में कई साल बचे हुए हैं। असली ब्लडलाइन मेंबर ने कहा,

"मैंने जॉन सीना के खिलाफ लड़ा है और उनके साथ मिलकर रेसलिंग भी की है। वो लोग इसे फेयरवेल टूर बता रहे हैं। वो हम लोगों से झूठ बोल रहे हैं। जॉन के रेसलर के रूप में 15 साल बचे हैं। वो वापस आने वाले हैं।"
youtube-cover

जॉन सीना WWE में कितने बार के Royal Rumble विजेता रह चुके हैं?

जॉन सीना ने Royal Rumble 2025 मैच में ना केवल हिस्सा लेने का ऐलान किया है बल्कि उन्होंने इसे जीतने का दावा भी किया है। सीना का यह भी मानना है कि वो रिटायर होने से पहले WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे। अगर जॉन के Royal Rumble रिकॉर्ड की बात की जाए तो वो इस मुकाबले को दो मौकों पर जीत चुके हैं। सीनेशन 2008 और 2013 में Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब रहे थे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एकमात्र सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर में तीन मौकों (1997, 1998, 2001) पर यह मुकाबला जीता है। अगर जॉन सीना इस साल Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब रहते हैं तो वो स्टोन कोल्ड के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications