Royal Rumble 2025 Match Participants: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) है और इसमें सबसे ज्यादा महत्व ट्रेडिशनल 30 मैन रॉयल रंबल मैच का होता है। इस मुकाबले को जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WWE WrestleMania) में अपनी पसंद की चैंपियनशिप को चैलेंज करने का मौका मिलता है और साथ ही वो सबसे बड़े शो को मेन इवेंट भी कर सकते हैं। अभी तक कई मेंस और विमेंस रेसलर इस मुकाबले के लिए अपनी एंट्री कंफर्म कर चुके हैं।
आपको बता दें कि 7 मेंस सुपरस्टार्स और एक विमेंस सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच में एंट्री करने का ऐलान कर दिया है। इसमें रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। एक तरफ सीना साल 2018 के बाद और रोमन रेंस साल 2020 के बाद पहली बार इस खास मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने साफ कर दिया है कि यह उनका आखिरी रंबल मैच होने वाला है और वो इसे जीतते हुए ऐतिहासिक तीसरी बार इसे जीतना चाहेंगे।
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे रेसलर्स दूसरी बार Royal Rumble मैच जीतने की कोशिश में होंगे, तो पंक, जे उसो और एलए नाइट का प्रयास इतिहास रचने का होगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।
मेंस Royal Rumble मैच में कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं:
-) एलए नाइट (3 जनवरी को हुए SmackDown में ऐलान किया)
-) जॉन सीना (Raw Netflix Premiere में अनाउंस किया।)
-) जे उसो (Raw Netflix Premiere के पोस्ट शो में ऐलान किया।)
-) सीएम पंक (Raw Netflix Premiere के पोस्ट में एंट्री कंफर्म की।)
-) रोमन रेंस (10 जनवरी को हुए SmackDown में पॉल हेमन ने ऐलान किया।)
-) सैथ रॉलिंस (13 जनवरी को हुए Raw में एंट्री का ऐलान।)
-) ड्रू मैकइंटायर (13 जनवरी को हुए Raw में एंट्री कंफर्म)
विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कौन से रेसलर के नाम कंफर्म हुए?
-) नाया जैक्स (13 जनवरी को हुए Raw में ऐलान हुआ)
(नोट: इसमें 15 जनवरी तक WWE सुपरस्टार्स द्वारा कंफर्म किए गए सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।)