WWE Survivor Series में शानदार जीत के बाद Roman Reigns के भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा दावा

Ujjaval
WWE स्टार ने बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया दी (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ने बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया दी (Photo: WWE.com)

Jey Uso Reacts on WarGames Win: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) ने हाल ही में असली ब्लडलाइन और सीएम पंक (CM Punk) ने Survivor Series में बड़ी जीत पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम की ओर से सबसे पहले कदम रखा था और उन्होंने मुकाबले में तगड़ा प्रदर्शन किया। जीत में उनका भी एक अहम किरदार था।

Ad

जे उसो ने नए ब्लडलाइन के सदस्य टामा टोंगा के साथ मुकाबले की शुरुआत की थी। बाद में अन्य सदस्य भी आए और अंत में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को पिन करके टीम को जीत दिलाई। इंस्टाग्राम स्टोरी के द्वारा जे उसो ने अब अपनी टीम की बड़ी जीत पर बात की है। मैच में उनकी हालत भी काफी खराब हो गई थी लेकिन फिर भी उन्होंने अंत तक अच्छा काम किया। उसो ने अपने रिंग गियर की फोटो स्टोरी में शेयर की और मैच में हुई चीजों को मजेदार बताया। उन्होंने कहा,

"यह मजेदार था।"

आप नीचे उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

Ad

WWE स्टार जे उसो ने द उसोज़ टीम के भविष्य पर अपडेट दिया

WWE Survivor Series के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जे उसो ने जिमी उसो की जमकर तारीफ की। इसी बीच उन्होंने अपने और जिमी के सिंगल्स स्टार के तौर पर करियर आगे बढ़ाने के विषय पर बात की। उन्होंने उसोज़ के भविष्य पर कहा,

“मुझे लगता है कि हमारे सामने जो कुछ भी रखा जाएगा, हम करेंगे। उसोज़ हमेशा ही द उसोज़ रहेंगे। हमने टैग टीम रेसलिंग में सब कुछ कर लिया है और मुझे ऐसा ही महसूस हो था। अगर कोई सोचता है कि वो (उसोज़) दोनों यह चीज नहीं कर पाएंगे, तो हम ऐसा करके दिखाते हैं। आगे जो कुछ भी होता है, मेरे जुड़वां भाई जिमी उसो सिंगल्स प्रतियोगिता में भी खुद की चीजें संभाल सकते हैं। अभी हम जिस जगह पर हैं, मुझे वो पसंद हैं। हम अलग हो सकते हैं, या साथ में भी काम कर सकते हैं। मुझे यही महसूस होता है।"

2023 में ब्लडलाइन से अलग होने के बाद जे उसो ने सिंगल्स स्टार के रूप में Raw में कदम रखा था। इसी बीच वो काफी सफल रहे और फैन फेवरेट बन गए। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे थे। इस वजह से फैंस के मन में सवाल है कि जे अपने सिंगल्स करियर को आगे बढ़ाएंगे, या फिर उसोज़ WWE SmackDown में मिलकर टैग टीम डिवीजन पर राज करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications