Jimmy Uso Broke His Toe: WWE Survivor Series 2024 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। फैंस को शानदार पांच मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में जबरदस्त ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने अंत में धमाकेदार जीत हासिल की। रेंस, जे उसो, जिमी उसो, सैमी ज़ेन और सीएम पंक ने अच्छा प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। खैर एक बड़ी खबर जिमी को लेकर सामने आ रही है। उनके पैर की उंगली टूट गई है। अब जीत की खुशी थोड़ा गम में जरूर बदल गई होगी।
ब्लडलाइन WarGames मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। शुरूआत में सोलो सिकोआ और उनके साथियों ने अपना दम दिखाया। अंत में रोमन रेंस की टीम हावी रही। रेंस ने भी आकर सभी को धराशाई किया। वैसे देखा जाए तो द उसोज़ ने भी अपनी शानदार प्रदर्शन से असली ब्लडलाइन को लगातार मैच में बनाए रखा था। दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी रही। जे और जिमी ने कुछ खतरनाक मूव्स लगाकर सभी को हैरान कर दिया। इन दोनों का साथ मुकाबले में सैमी ज़ेन ने भी अच्छे अंदाज में दिया।
Survivor Series 2024 खत्म होने के बाद असली ब्लडलाइन को लेकर बुरी खबर सामने आई है। जे उसो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि WarGames मैच के दौरान केज से स्प्लैश मारते समय जिमी उसो की पैर की उंगली टूट गई। ये कहीं ना कहींं अब चिंता वाली बात सामने आ गई है। रोमन रेंस के भाई जिमी की इंजरी अगर ज्यादा हुई तो फिर आगे जाकर नुकसान हो सकता है। कंपनी को अपने प्लान में बदलाव भी करना पड़ सकता है।
WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस और सीएम पंक ने मिलाया हाथ
ब्लडलाइन WarGames मैच की शुरूआत में सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच तनाव देखने को मिला था। पंक को देखकर रेंस काफी गुस्से में लग रहे थे। पंक रिंग में जाना चाह रहे थे लेकिन रेंस ने सैमी ज़ेन को पहले भेज दिया। इसके बाद रोमन रिंग में एंट्री करना चाह रहे थे लेकिन पंक उन्हें धक्का देकर खुद चले गए। हालांकि, बाद में रिंग के अंदर चीजें सही हो गई थीं। जीत के बाद दोनों ने हाथ मिलाया और ये देखकर फैंस खुश हो गए थे।