WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद पूर्व चैंपियन की जीत, टॉप स्टार को एक बार फिर हराया

WWE SmackDown, Jey Uso, Drew Mcintyre,
जे उसो WWE में बड़े स्टार बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

Jey Uso Defeated Drew Mcintyre: इस हफ्ते WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने मैच लड़ा। इस मुकाबले में मैकइंटायर ने चोटिल होने का नाटक किया। इसके साथ ही उन्हें मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उनका रोमन रेंस के भाई जे उसो (Jey Uso) से सामना हुआ था। यह ड्रू की मेन इवेंट जे के खिलाफ 8वीं हार है। बता दें, SmackDown के बाद हुए पहले डार्क मैच में लिव मॉर्गन ने लायरा वैल्किरिया को हराकर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की थी।

वहीं, जे उसो दूसरे मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर को एक बार फिर हराने में कामयाब रहे। यह जे की ड्रू के खिलाफ 15 मैचों में 8वीं जीत है। बता दें, मेन इवेंट जे की मैकइंटायर के खिलाफ 8 में से 2 जीत DQ के जरिए आई है। इस मुकाबले के दौरान एक वक्त स्कॉटिश वॉरियर ने चोटिल होने का नाटक करके सबको चिंतित कर दिया था। कुछ लोगों को ऐसा लगा था कि वो सचमुच चोटिल हो चुके हैं। हालांकि, जल्द ही पता चल गया कि वो उन्हें दिए मूव को खतरनाक दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। आप नीचे इससे जुड़ा वीडियो देख सकते हैं।

WWE सुपरस्टार जे उसो को बड़े टाइटल मैच से पहले इस जीत की सख्त जरूरत थी

जे उसो को अगले हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ना है। देखा जाए तो जे को इस बड़े मुकाबले से पहले जीत की सख्त जरूरत थी और ड्रू मैकइंटायर को हराने से उन्हें काफी मोमेंटम मिला है। बता दें, ब्रॉन मौजूदा समय में रेड ब्रांड के सबसे डॉमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। मेन इवेंट जे ने पिछले हफ्ते Raw में उन्हें स्पीयर दिया था।

इसके बाद ब्रेकर ने रेड ब्रांड के मेन इवेंट में पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को स्पीयर लगाते हुए अपना बदला लिया था। यह बात तो पक्की है कि जे उसो के लिए मैच के दौरान ब्रॉन ब्रेकर पर दबदबा बनाना काफी मुश्किल काम होने वाला है। इसके बावजूद अगर मेन इवेंट जे मैच जीतकर आईसी चैंपियन बन जाते हैं तो इस जीत के साथ ही वो इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now