WWE स्टार द्वारा Roman Reigns का मूव लगाने के बाद उनके भाई का फूटा गुस्सा, बदला लेने की भरी हुंकार

WWE
WWE के मौजूदा चैंपियन का आया बयान (Photo: WWE.com)

Jey Uso Reaction After Bron Breakker Attack: WWE Raw का एपिसोड बहुत शानदार रहा। जे उसो (Jey Uso) ने ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में जे ने टाइटल रिटेन किया। हालांकि, इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर का बवाल देखने को मिला। ब्रेकर ने उन्हें दो जबरदस्त स्पीयर देकर धराशाई कर दिया। जे रिंग में उनके सामने बेबस नज़र आए। उन्होंने बाद में इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है। जे ने गुस्सा जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि वो ब्रेकर से बहुत जल्द बदला लेंगे।

Ad

23 सितंबर, 2024 को हुए Raw के एपिसोड में जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला। उन्होंने जे के प्रति सम्मान दिखाकर सभी के चौंका दिया। इस हफ्ते उन्होंने जो किया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। उन्होंने बता दिया कि वो अभी भी हील ही हैं। ब्रेकर ने जे के अलावा ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को भी स्पीयर लगाया। ब्रेकर के पुराने तेवर इस बार देखने को मिले।

आप सभी को पता है कि रोमन रेंस भी स्पीयर मूव का प्रयोग करते हैं। WWE की बैकस्टेज अनाउंसर जैकी रेडमंड ने जे का इंटरव्यू लेते हुए उनसे ब्रॉन ब्रेकर द्वारा लगाए गए स्पीयर के बारे में पूछा। उसो ने हुंकार भरते हुए कहा,

मैं एक स्पीयर ले सकता हूं। मैंने इसे अपने चचेरे भाई रोमन रेंस से लिया था। लेकिन ब्रॉन ब्रेकर जैसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इसे मुझ पर मारना काफी अपमानजनक है। मैं इसका जवाब उनको बहुत जल्द दूंगा।
Ad

क्या WWE Crown Jewel 2024 में होगा बड़ा चैंपियनशिप मैच?

ब्रॉन ब्रेकर ने जे उसो को धराशाई कर बड़े संकेत दे दिए हैं। वो अभी हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। यहां से लग रहा है कि बहुत जल्द जे और ब्रेकर के बीच रीमैच देखने को मिल सकता है। अगले महीने 2 नवंबर को Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में होगा। वहां पर दोनों के बीच मुकाबले को बुक किया जा सकता है। इस चीज की उम्मीदें अब काफी बढ़ गई है। जे उसो को अब ब्रेकर से संभल कर रहना होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications