Jey Uso Surpasses Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) रिंग में ही धमाल नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह अन्य जगहों पर भी बाकियों को पछाड़ रहे हैं और कीर्तिमान बना रहे हैं। एक ऐसा खुलासा हाल में हुआ है, जिसके बारे में जानने के बाद यह बात कहना तय है कि वह इस समय के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से भी आगे हैं।
जे उसो अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर और मौजूदा चैंपियन कोडी रोड्स के साथ इस साल कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली टी-शर्ट्स के मालिक हैं। इनमें भी जे उसो अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर से आगे हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें बड़ा पुश देने का फायदा उनकी मर्चेंडाइज की सेल को भी हो रहा है। Wrestlenomics की रिपोर्ट के मुताबिक वह पिछले महीने सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज सेलिंग में सबसे आगे हैं।
उनकी काले रंग की "यीट" टी-शर्ट WWE के मेंस अपेरल कैटेगिरी में मई और पूरे 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है। इसका मतलब कि WrestleMania XL के बाद वाले माह में Raw का एक सुपरस्टार SmackDown के एक चैंपियन पर भारी है।
इसके बावजूद रोड्स पूरे साल में सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज सेल का कीर्तिमान अपने नाम रखे हुए हैं। जे जहां चैंपियन से आगे थे, वहीं चोटिल सीएम पंक इन दोनों से आगे हैं। पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन पिछले साल नवंबर 2023 से ही बड़े नंबर प्राप्त कर रहे हैं। यह स्थिति उनके चोटिल होने पर जारी है लेकिन एक समय पर उन्हें भी एक अन्य सुपरस्टार से नुकसान हुआ था।
स्टीव ऑस्टिन और द रॉक इस साल लिस्ट में अगले नंबर पर हैं। मार्च की शुरूआत में स्टोन कोल्ड ने सीएम पंक, जे उसो, रोमन रेंस, द रॉक, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर से ज्यादा टी-शर्ट बेची थी। यह देखना होगा कि आने वाले समय में क्या जे उसो और स्टीव ऑस्टिन अपने रिकॉर्ड को कायम रख पाएंगे।
WWE Raw में जे उसो की होगी वापसी
जे उसो ने WWE King and Queen of the Ring के सेमीफाइनल में गुंथर से मुकाबला किया था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। इसके बाद से वह रिंग से दूर थे। कंपनी ने उन्हें इस हफ्ते के Raw के लिए एडवर्टाइज किया हुआ है। वह इकलौते सुपरस्टार हैं, जिसका नाम अब तक एडवर्टाइज किया गया है।