Roman Reigns & The Usos: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एक जबरदस्त टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दरअसल, द उसोज़ (The Usos) का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और रिकोशे (Ricochet) से हुआ। इस मैच में रोमन रेंस के भाइयों का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The wanderer has returned home! #SmackDown #WWE11717The wanderer has returned home! #SmackDown #WWE https://t.co/Y35trN8nkoSmackDown में लगातार जिमी उसो अपने भाई से बात करने की कोशिश कर रहे थे और उनसे टैग टीम चैंपियनशिप मैच में आने को लेकर सवाल कर रहे थे। हालांकि, अंत तक उन्हें सही जवाब नहीं मिला और इसी कारण वो लड़ने के लिए अकेले ही रिंग में चले गए। अनाउंसमेंट के दौरान जे उसो ने फैंस के बीच से एंट्री की और जिमी का साथ दिया। रोमन रेंस के भाई जे की आखिर वापसी हुई।ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे के खिलाफ उनका SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच शुरू हुआ। दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत धीमे अंदाज़ में की लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रिकोशे ने मैच में बहुत संघर्ष किया और इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग मिलते ही डॉमिनेशन दिखाया। द उसोज़ का तालमेल देखने लायक था।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_FAMILY. #SmackDown #WWE5614FAMILY. #SmackDown #WWE https://t.co/k1sIikvmuLअंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिमी उसो पर पावरस्लैम लगाया और रिकोशे को टैग दिया। उन्होंने हाई-फ्लाइंग स्टार को कंधे पर चढ़ाया और जिमी को स्प्लैश दिया। रिकोशे ने पिन किया लेकिन आखिरी समय पर जे ने अपने भाई को रिंग के बाहर खींच लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंगसाइड पर मौजूद जे उसो पर हमला करने गए लेकिन यह चीज़ उनपर ही भारी पड़ गई।रिकोशे ने जे पर डाइव लगाई और रिंग में आए। जिमी उसो के साथ रिंग के कॉर्नर पर उनकी लड़ाई देखने को मिली। जे उसो ने इस दौरान टैग ले लिया और रिकोशे का ध्यान इसपर नहीं गया। रिकोशे ने जिमी पर जबरदस्त मूव लगाया और तुरंत जे उसो ने टॉप रोप से स्प्लैश लगाकर पूर्व NXT स्टार को पिन किया। साथ ही जीत दर्ज करते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इसी के साथ उसोज़ का 572 दिनों का SmackDown टैग टीम टाइटल रन जारी रहा और उनकी बादशाहत कायम रही।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_BROTHERHOOD.#SmackDown #WWE16317BROTHERHOOD.#SmackDown #WWE https://t.co/mNbtjAC1tJWWE SmackDown में Jey Uso ने अभी तक Roman Reigns के खिलाफ कदम नहीं उठायामैच के बाद बैकस्टेज सैगमेंट में जे उसो ने कहा कि वो हमेशा ही जिमी उसो की मदद करने के लिए आएंगे। हालांकि, जे उसो ने जिमी द्वारा ब्लडलाइन के साथ रहने के सवाल का जवाब नहीं दिया और चले गए। बाद में जे उसो और सैमी ज़ेन का सैगमेंट देखने को मिला था और लग रहा था कि वो साथ हैं। देखना होगा कि यह स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती है क्योंकि जे उसो ने अभी तक रोमन रेंस के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#SmackDown #WWE6015👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/w73rTOOtWEWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।