WWE छोड़ने के बाद Jey Uso की पहली खास तस्वीर आई सामने, धोखेबाज भाई की पत्नी ने फैमिली की फोटो से हटाकर चौंकाया

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

SmackDown: जे उसो (Jey Uso) ने 11 अगस्त को स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में WWE छोड़ दिया। जबकि पिछले हफ्ते के अधिकांश समय से उनका कोई अता-पता नहीं था, हाल ही में अब उन्हें देखा गया है। जे ने वीकेंड में एक फैमिली समारोह में भाग लिया। फाटू परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) भी वहां थे।

Ad

द उसोज़ भले ही फिलहाल WWE में आमने-सामने ना हों, लेकिन रिंग के बाहर वो हमेशा की तरह एक-दूसरे के करीब बने हुए हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार नेओमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मिलन समारोह के बारे में पोस्ट किया। तस्वीरों में से एक जिमी, जे और सिकोआ की उनके परिवारों के साथ है।

हालांकि नेओमी ने अपने द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में जे उसो और सोलो सिकोआ के चेहरों को हास्यास्पद ढंग से धुंधला कर दिया, जिससे वर्तमान ब्लडलाइन स्थिति का पता चल रहा है।

खास तस्वीर
खास तस्वीर

नेओमी अब इम्पैक्ट रेसलिंग में हैं, जहां वह वर्तमान में नॉकआउट वर्ल्ड चैंपियन हैं। जबकि कई लोग चाहते थे कि वह द ब्लडलाइन में शामिल होंं।

Ad

यह नहीं कहा जा सकता कि जे उसो अगली बार WWE टीवी पर कब दिखाई देंगे, खासकर जब से ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिलहाल द ब्लडलाइन की कहानी पर ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि जिमी उसो ब्लू ब्रांड के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे, इसलिए चीजें चलती रहेंगी।

WWE Smackdown में जे उसो ने मचाई थी तबाही

द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में आगे क्या होगा इसका कुछ पता नहीं है। रोमन रेंस के शेड्यूल के बारे में भी किसी को कुछ पता नहीं है। SummerSlam 2023 के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में ही बहुत बवाल हुआ था। वहां पर जे उसो ने जिमी, सिकोआ और रोमन की हालत खराब की थी। उन्होंने रेंस को शानदार स्पीयर भी मारा था। वहीं पर जे ने ऐलान किया था वो कंपनी छोड़ रहे हैं। हालांकि ये बात सुनकर फैंस भी हैरान रह गए थे। अब सभी की नजरें जिमी उसो के ऊपर होंगी। वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में आकर क्या बयान देंगे देखने वाला बात होगी।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications