"Cody Rhodes का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना एक गलती होगी"- WWE दिग्गज ने 37 साल के रेसलर को लेकर दिया बयान

Pankaj
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई

Cody Rhodes: रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने इस बार WWE सुपरस्टार और 37 साल के कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्यों WWE को कोडी को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बनाना चाहिए।

पिछले साल WrestleMania 38 में कोडी रोड्स ने WWE में वापसी की थी। इस साल उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए उन्होंने रोमन रेंस को चुनौती दी। सभी को लगा था कि कोडी चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें मेनिया में हार का सामना करना पड़ा।

हाल ही में Raw में ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण किया। अगले महीने Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस को नया चैंपियन देखने को मिलेगा। कुछ लोगों का कहना है कि कोडी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। Jim Cornette's Drive-Thru के हालिया एपिसोड में कॉर्नेट ने कहा,

कोडी रोड्स का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना एक गलती होगी क्योंकि फैंस इसे एक सांत्वना पुरस्कार के रूप में देख सकते हैं। रोड्स के खिलाफ कंपनी द्वारा ये सबसे बड़ी गलती की जाएगी। फैंस कोडी को बड़े टाइटल के साथ देखना चाहते हैं, उनके पिता जो नहीं कर पाए वो उम्मीद फैंस ने अब कोडी से लगाई है। वो अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे तो फिर ये सिर्फ हास्यास्पद तर्क होगा।

youtube-cover

WWE Backlash 2023 में Cody Rhodes का होगा बड़ा मैच

WrestleMania 39 में कंपनी ने कोडी रोड्स को चैंपियन बनाने का फैसला नहीं लिया था और इस बात से फैंस नाराज चल रहे हैं। सभी को लगा था कि रोमन रेंस की बादशाहत खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय ब्रॉक लैसनर के साथ चल रही है। Backlash 2023 में रोड्स का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में बहुत मजा आएगा। अब देखना होगा कि रोड्स के लिए कंपनी ने आगे क्या प्लान तैयार किया होगा। फिलहाल सभी की नजरें उनके और लैसनर के बीच होने वाले तगड़े मुकाबले पर होंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links