"वो AEW में मौजूद अधिकतर रेसलर्स से बेहतर हैं" - दिग्गज ने WWE Superstar Roman Reigns के दुश्मन की जमकर की तारीफ

WWE सुपरस्टार्स लोगन पॉल और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स लोगन पॉल और रोमन रेंस

Roman Reigns vs Logan Paul: दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) WWE Crown Jewel में लोगन पॉल (Logan Paul) के रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच में दिए गए परफॉर्मेंस से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, लोगन पॉल यह मैच हार गए थे लेकिन क्रिटिक्स ने उनकी काफी तारीफ की है। बता दें, यह लोगन पॉल का WWE में केवल तीसरा मैच था।

youtube-cover

जिम कॉर्नेट ने हाल ही में Drive Thru पॉडकास्ट पर लोगन पॉल द्वारा Crown Jewel में किए गए परफॉर्मेंस के बारे में बात की। इस दौरान जिम कॉर्नेट ने लोगन पॉल की तारीफ करते हुए कहा-

"इस इंसान (लोगन पॉल) को अपने तीसरे ही मैच में स्टेडियम शो में लोगों के सामने WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिला। जैसा कि अब तक देखने को मिलता हुआ आया है, यह मैच साधारण या छोटा होना चाहिए था। WWE को लोगन पॉल के रूप में स्टार मिल गया है और उन लोगों को दो साल पहले यह बात पता नहीं होगी। उन्होंने अच्छे से ट्रेनिंग की, चीज़ों को गंभीरता से लिया। उन्हें अभी तक जितनी ट्रेनिंग मिली है, उसके हिसाब से ही वो AEW के 90 प्रतिशत रोस्टर से बेहतर हैं। वो मूव्स को अच्छा दिखा रहे हैं और उन्हें अपने तीसरे ही मैच में पता है कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। यह मुझे प्रभावित करने के लिए काफी है।"

जिम कॉर्नेट ने WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

जिम कॉर्नेट WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच के दौरान हुए दखल से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस मैच के दौरान द उसोज ने आकर पॉल ब्रदर्स के साथियों पर हमला कर दिया था। इस वजह से द उसोज की जेक पॉल से फाइट हुई थी और जेक की लगभग सोलो सिकोआ के साथ ब्रॉल हो ही गई थी। इस चीज़ का जिक्र करते हुए जिम कॉर्नेट ने कहा-

"इस प्वाइंट पर मुझे लगा कि उन्होंने मैच को पूरी तरह खो दिया है, यह काफी लंबा था, काफी दखल देखने को मिला था। उन्होंने शायद शुरूआत में इसे ट्रस्ट नहीं किया था और रोमांच बढ़ाने के लिए रोमन रेंस और लोगन पॉल से संबंधित सभी सुपरस्टार्स को रिंगसाइड पर भेज दिया गया था। मुझे लगता है कि उन्हें मैच को ट्रस्ट करना चाहिए था।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।