Brock Lesnar: WWE Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को मात दी थी। अब जिम कॉर्नेट (Jim Coenette) ने अपने Jim Cornette's Drive Thru पॉडकास्ट पर कहा है कि वो इस मैच के समाप्त होने के तरीके से खुश नहीं थे।
कॉर्नेट ने कहा:
"मैच अच्छा चल रहा था और 2 बहुत ताकतवर रेसलर्स की भिड़ंत मुझे बहुत पसंद आ रही थी, मगर तभी मैच बहुत खराब तरीके से समाप्त होता है। मैं जानता हूं कि कंपनी इस फ्यूड को जारी रखना चाहती थी, इसलिए किसी को क्लीन तरीके से नहीं हराया जा सकता था, लेकिन मैच के फिनिश होने का तरीका कुछ खास अच्छा नहीं रहा। मैच के खत्म होने के तरीके ने मुझे बहुत निराश किया।"
कोरी ग्रेव्स ने WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच की सलाह दी
After The Bell पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर कोरी ग्रेव्स ने WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच होने की सलाह दी थी। ग्रेव्स खुद दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स का रिमैच देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा:
"मैं ब्रॉक और लैश्ले को WrestleMania से पहले लड़ते नहीं देखना चाहता। ब्रॉक को कनाडा वापस जाने दीजिए, वहां उन्हें जंगलों में घूमने दीजिए और जंगली जानवरों का शिकार करने दीजिए क्योंकि वो पागल व्यक्ति जैसे नजर आते हैं।"
ग्रेव्स ने ये भी कहा कि वो मानते हैं कि लैश्ले vs लैसनर मैच WrestleMania को हेडलाइन कर सकता है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:
"बॉबी लैश्ले को एक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करना जारी रखिए, जो अपने सामने आने वाले सभी रेसलर्स को चूल चटाएंगे। आप बहुत दूर से उनके बीच तीसरी भिड़ंत को होता देख पा रहे हैं। उन्हें WrestleMania के किसी भी दिन के मेन इवेंट के लिए बुक करिए। इस मैच में चाहे कोई चैंपियनशिप दांव पर ना लगी हो, लेकिन ये मुकाबला WrestleMania को हेडलाइन करने की काबिलियत रखता है।"
आपको याद दिला दें कि Crown Jewel से पहले ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए अटैक के कारण बॉबी लैश्ले को सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना WWE यूएस टाइटल गंवाना पड़ा था। इसलिए उन्होंने Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी उन्हें यूएस टाइटल स्टोरीलाइन में बनाए रखती है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।